मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानी के ड्रम में डूबे 4 महीने के जुड़वा बच्चे, मामला संदिग्ध लगने पर शवों को कब्र से बाहर निकालेगी पुलिस - TWINS DIED IN WATER TANK

रतलाम की मदीना कॉलोनी से सामने आई ह्रदय विदारक घटना, परिजनों ने पुलिस को नहीं दी सूचना, मामला दर्ज.

Etv Bharat
पानी के ड्रम में 4 महीने के जुड़वा बच्चों की मौ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 9:19 AM IST

रतलाम : मदीना कॉलोनी में दो जुड़वा बच्चों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. यहां 4 माह के जुड़वा भाई-बहन की पानी के ड्रम में डूबने से मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए दोनों बच्चों के शवों को कब्रिस्तान में दफना दिया. मामला संदिग्ध लगने पर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर बच्चों के पिता को थाने लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जुड़वा बच्चों के शव को कब्र से बाहर निकालने की बात कही है.

जुड़वा बच्चों का होगा पोस्टमॉर्टम (Etv Bharat)

ड्रम के पास बेहोश मिली मां

दरअसल, यह पूरा मामला मदीना कॉलोनी के रहने वाले कुरैशी परिवार का है, जहां उनके चार माह के दोनों बच्चों की घर में ही रखे पानी के ड्रम में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घटना के समय बच्चों की मां ड्रम के पास बेहोशी की हालत में मिली थी. जब वह होश में आई तो उसने घटना की जानकारी अपने पति को दी. लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो गई थी. परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना नहीं दी और न ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गए और दोनों बच्चों के शवों को कब्रिस्तान में दफना दिया.

जिस घर में हुई घटना (Etv Bharat)

जुड़वा बच्चों का होगा पोस्टमॉर्टम

रतलाम सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मुताबिक, '' जुड़वा बच्चों की मौत का मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर सभी एंगल से जांच शुरू कर दी है. पुलिस नियमानुसार दोनों बच्चों के शवों को कब्रिस्तान से निकाल कर उनका पीएम करवाएगी, जिससे मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details