राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध हथियारों की होम डिलीवरी के ऑनलाइन विज्ञापन जारी करने वाली गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार - Deeg police action

डीग जिले की पहाड़ी थाना पुलिस ने अवैध हथियारों का विज्ञापन जारी करके होम डिलीवरी करने का दावा करने वाली गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपी फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर अवैध हथियारों का विज्ञापन डालते थे.

DEEG POLICE ACTION
ऑनलाइन विज्ञापन करने वाली गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार (Photo : ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2024, 10:10 PM IST

भरतपुर.साइबर ठगी और अवैध हथियारों के गढ़ डीग जिले के मेवात क्षेत्र में अब ऑनलाइन विज्ञापन के जरिए अवैध हथियारों की बिक्री का मामला सामने आया है. डीग जिले की पहाड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई कर गैंग के चार आरोपियों को दबोचा है. ये आरोपी फेसबुक-इंस्टाग्राम पर अवैध हथियारों का विज्ञापन डालकर हथियारों की होम डिलीवरी करने का दावा करते थे. कार्रवाई के दौरान गैंग से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. अब पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर अवैध हथियार सप्लाई करने वाली गैंग का सुराग लगा रही है.

डीग एसपी राजेश कुमार ने बताया कि 21 अगस्त को पहाड़ी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव मूंगस्का के पहाड़ की तलहटी में दबिश दी. यहां कार्रवाई कर गांव दाहना निवासी चार बदमाश रिजवान, अरसद, राशिद और अकबर को पकड़ा. आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के 12 देशी कट्टा, 315 बोर का एक पौना, 32 बोर की पिस्टल, 315 बोर के 9 जिंदा कारतूस, 12 बोर के 15 जिंदा कारतूस, 4 नकली खिलौना वाली पिस्टल और 6 एंड्राइड मोबाइल फोन जब्त किए हैं.

इसे भी पढ़ें :साइबर फ्रॉड : सोशल साइट्स पर विज्ञापन देकर फंसाते थे विदेशी शिकार, ऐसे करते थे ठगी - Cyber ​​fraud gang exposed

हथियारों का करते थे ऑनलाइन विज्ञापन :एसपी राजेश ने बताया कि हथियार तस्करों से जब्त अवैध हथियारों के बारे में प्रारंभिक पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर अवैध हथियारों का विज्ञापन डालते थे. साथ ही अवैध हथियारों की होम डिलीवरी का भी दावा करते थे. इतना ही नहीं, बदमाशों के कब्जे से जब्त मोबाइल फोन में साइबर ठगी करने का डाटा भी मिला है. बदमाशों की एक कुख्यात आपराधिक गैंग है जो ऑनलाइन हथियार सप्लाई करने के नाम पर साइबर ठगी करती है. बदमाशों को इतनी भारी मात्रा में हथियार उपलब्ध कराने वाली गैंग के बारे में पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details