जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. अब प्रत्याशी और पार्टी के नेता जीत-हार का गणित लगाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले चार प्रत्याशियों ने आज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की और चुनाव का फीडबैक दिया.
प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से आज भजनलाल जाटव, ललित यादव, मुरारीलाल मीना और हरिश्चंद्र मीना ने मुलाकात की है. इसे लेकर डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फोटो पोस्ट कर लिखा, 'कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी भजन लाल जाटव, मुरारी लाल मीना, हरीशचन्द्र मीना और ललित यादव ने पीसीसी वॉर रूम में भेंट की.' माना जा रहा है कि इस दौरान इन चारों प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी सीट पर मजबूत स्थिति होने का फीडबैक दिया है. इसके साथ ही स्थानीय समीकरणों को लेकर भी चर्चा हुई.
पढ़ें:कार्यकर्ताओं से मिले लोकसभा प्रत्याशी, लिया फीडबैक, किए जीत के दावे - LS Candidate Took Feedback
चारों सीटों पर कांग्रेस मजबूत स्थिति में: आज जिन चार लोकसभा प्रत्याशियों ने डोटासरा से मुलाकात की है. उनकी इस चुनाव में स्थिति मजबूत बताई जा रही है. भजनलाल जाटव करौली-धौलपुर से, ललित यादव अलवर से, मुरारीलाल मीना दौसा से और हरिश्चंद्र मीना टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. इन चारों सीटों पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत मानी जा रही है. इनके अलावा भी प्रदेश की कई सीटों पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत मानी जा रही है.