बूंदी: शहर के रजत गृह कॉलोनी स्थित तेजस्विनी बालिका गृह से 4 बालिकाएं शुक्रवार सुबह वार्डन को चकमा देते हुए पीछे के गेट की कुंडी खोलकर दीवार फांदकर फरार हो गईं. घटना की जानकारी 9:05 बजे लगी. हालांकि 9 बजे तक बालिकाएं बालिका आश्रयगृह में ही मौजूद थीं. बालिकाओं के फरार होने की सूचना पर बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, चारों बालिकाओं की तलाश की जा रही है.
पुलिस के अनुसार बूंदी जिले के चार अलग-अलग थाने की चार बालिकाओं के तेजस्विनी बालिका गृह से फरार होने से हडकंप मच गया. बालिकाओं की उम्र 15 से 17 साल के बीच की बताई जा रही है, जो तालेड़ा, नैनवा, सदर और इंदरगढ़ थाना क्षेत्र की हैं. शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे कमरे का पोछा लगाया गया था. कमरे के पीछे की कुंडी लगी हुई थी. इसी बीच चारों बालिकाएं मौका पाकर पीछे से कुंडी खोलकर दीवार फांदकर फरार हो गई. महज 5 मिनट में ही इसकी जानकारी आश्रय स्थल संचालक को लग गई और उन्होंने तुरंत पुलिस और बाल कल्याण समिति को इसकी जानकारी दी.