झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: कोडरमा में पहले दिन 4 निर्दलीय प्रत्याशियों ने खरीदा पर्चा

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कोडरमा में पहले दिन 4 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

4 candidates bought forms on first day of nomination in Koderma
चुनाव नॉमिनेशन को लेकर पुख्ता इंतेजाम (ईटीवी भारत)

कोडरमा:विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले प्रत्याशी कोडरमा अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह के समक्ष अपना नॉमिनेशन पर्चा दाखिल कर सकते हैं. प्रत्याशियों के नॉमिनेशन को लेकर अनुमंडल कार्यालय के 100 मीटर के दायरे से बैरिकेडिंग की गई है. यहां से प्रत्याशी अपने चार समर्थकों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी के पास पैदल पहुचेंगे और अपना नॉमिनेशन फॉर्म दाखिल करेंगे. वहीं प्रत्याशियों को नॉमिनेशन पर्चा दाखिल करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए अनुमंडल कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाया गया है, साथ ही प्रत्याशियों के लिए वेटिंग एरिया भी बनाया गया है.

कोडरमा अनुमंडल कार्यालय में नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. साथ ही अनुमंडल कार्यालय के पूरे इलाके में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. वहीं बैरिकेडिंग एरिया के बाहर मीडिया सेंटर भी बनाया गया है. पहले फेज के लिए 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक दिन 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कोडरमा विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपना नॉमिनेशन फॉर्म ले सकते हैं और अपना नॉमिनेशन दाखिल कर सकते हैं. उसके बाद 28 अक्टूबर को प्रत्याशियों के नॉमिनेशन फॉर्म की स्क्रूटनी होगी. जिसके बाद 30 अक्टूबर तक प्रत्याशियों के नाम वापसी का समय रखा गया है.

जानकारी देते संवादाता भोला शंकर सिंह (ईटीवी भारत)

शुक्रवार को नॉमिनेशन के पहले दिन कोडरमा अनुमंडल कार्यालय से 4 निर्दलीय प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदा है. नॉमिनेशन पर्चा खरीदने वाले एक निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने आज पर्चा खरीदा हैं और वे सोमवार को अपना नॉमिनेशन पत्र दाखिल करेंगे. उन्होंने बताया कि वे शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में कोडरमा के लिए काम करेंगे. गौरतलब है कि कोडरमा विधानसभा से किसी राजनीतिक पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की अभी तक घोषणा नहीं की है.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: पलामू में पहले दिन एक भी नामांकन नहीं, कई प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र

हजारीबाग में चुनावी सरगर्मी तेज, पहले दिन तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने खरीदा पर्चा

झारखंड में IN-OUT का दौर शुरू, नेता थाम रहे नई नाव नई पतवार!

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details