कोडरमा:विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले प्रत्याशी कोडरमा अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह के समक्ष अपना नॉमिनेशन पर्चा दाखिल कर सकते हैं. प्रत्याशियों के नॉमिनेशन को लेकर अनुमंडल कार्यालय के 100 मीटर के दायरे से बैरिकेडिंग की गई है. यहां से प्रत्याशी अपने चार समर्थकों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी के पास पैदल पहुचेंगे और अपना नॉमिनेशन फॉर्म दाखिल करेंगे. वहीं प्रत्याशियों को नॉमिनेशन पर्चा दाखिल करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए अनुमंडल कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाया गया है, साथ ही प्रत्याशियों के लिए वेटिंग एरिया भी बनाया गया है.
कोडरमा अनुमंडल कार्यालय में नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. साथ ही अनुमंडल कार्यालय के पूरे इलाके में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. वहीं बैरिकेडिंग एरिया के बाहर मीडिया सेंटर भी बनाया गया है. पहले फेज के लिए 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक दिन 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कोडरमा विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपना नॉमिनेशन फॉर्म ले सकते हैं और अपना नॉमिनेशन दाखिल कर सकते हैं. उसके बाद 28 अक्टूबर को प्रत्याशियों के नॉमिनेशन फॉर्म की स्क्रूटनी होगी. जिसके बाद 30 अक्टूबर तक प्रत्याशियों के नाम वापसी का समय रखा गया है.