चित्तौड़गढ़. डूंगला के अमरपुरा खेड़ा में गत माह एक मकान से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस वारदात में मध्य प्रदेश की बांछ्ड़ा गैंग का हाथ निकला. आधा दर्जन थाना प्रभारियों ने साइबर सैल के साथ संयुक्त कार्रवाई कर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 14 फरवरी को महावीर पुत्र जगपालसिह चारण के मकान में अज्ञात चोर मेन गेट व कमरों का ताला तोड़ आलमारी से करीब 10 से 12 तोला सोना, 2-3 किलो चांदी के जेवरात एवं करीब 50 हजार रुपए नगदी चुरा ले गए थे. उसी रात पड़ोसी शोभालाल लौहार के मकान से भी चांदी के जेवरात व नगदी चोरी हो गए थे.
पढ़ें:कपड़ा व्यापारी के घर से लाखों की चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
नामजद आरोपियों के निवास पर थानाधिकारी घेवरचन्द, कोतवाली निम्बाहेडा थानाधिकारी रामसुमेर मीणा, थाना सदर निम्बाहेडा थानाधिकारी संजय शर्मा, मंगलवाड थानाधिकारी रामसिह, बड़ीसादड़ी के एएसआई बन्शीलाल और जिले के साइबर सैल प्रभारी लोकपालसिह मय टीम ने मध्य प्रदेश के नीमच जिले के चडोली, पिपल्यारुन्डी बाच्छडा बस्ती में एक साथ संयुक्त रुप से दबिश दी. दबिश देकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें:ट्रैक्टर चोरी की वारदात का पर्दाफाश, सरगना समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, चोरी के ट्रैक्टर बरामद
ये हैं 4 आरोपी:मध्यप्रदेश के पिपल्या रुन्डी थाना मनासा निवासी 22 वर्षीय रविन्द पुत्र नरेन्द्र बाच्छडा, 24 वर्षीय राकेश पुत्र मदन बाच्छडा, 20 वर्षीय मनीष पुत्र रोशन बाच्छडा व चडैली थाना नीमच सिटी निवासी 20 वर्षीय मोहित पुत्र सुरेश बाच्छडा को गिरफ्तार किया गया.