रायगढ़:39वें चक्रधर समारोह 2024 का समापन रायगढ़ में हो गया. दस दिनों तक चले चक्रधर समारोह में देश की जाने माने कलाकारों ने हिस्सा लिया. 39वें चक्रधर समारोह में मीनाक्षी शेषाद्रि से लेकर हेमा मालिनी तक शामिल होने पहुंची. हेमा मालिनी और मीनाक्षी शेषाद्रि की नृत्य प्रस्तुति को लोगों ने खूब पसंद किया. चक्रधर समारोह के समापन कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.
39वें चक्रधर समारोह का हुआ रंगारंग समापन, राज्यपाल ने आयोजन को बताया अभूतपूर्व - 39th Chakradhar Samaroh - 39TH CHAKRADHAR SAMAROH
सोमवार को रायगढ़ में 39वें चक्रधर समारोह का रंगारंग समापन हो गया. समापन कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. कार्यक्रम में शिरकत करने आए कलाकारों ने छत्तीसगढ़िया संस्कृति की जमकर तारीफ की.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 17, 2024, 6:00 AM IST
39वें चक्रधर समारोह 2024 का समापन: चक्रधर समारोह के समापन कार्यक्रम भी जाने माने कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों को खबू गुदगुदाया. दस दिनों तक चले चक्रधर समारोह का आगाज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया. अपने रायगढ़ दौरे पर सीएम ने कहा था कि '' रायगढ़ की धरती संगीत और कला की धरती है. संगीत सम्राट महाराज चक्रधर ने शास्त्रीय कला और संगीत को पूरे विश्व में लोगों तक पहुंचाया, प्रसिद्ध किया और पहचान दिलाई. हमारी कोशिश है कि हम इस परंपरा को आगे लेकर जाएं.''
संगीत महाविद्यालय खोलने का किया ऐलान: सीएम विष्णु देव साय ने 39वें चक्रधर समारोह के आगाज के मौके पर संगीत महाविद्यालय खोलने का ऐलान किया. संगीत महाविद्यालय खोले जाने के ऐलान की जमकर तारीफ भी हुई. दस दिनों तक चले कार्यक्रम देश भर के जाने माने कलाकारों ने यहां आकर रंग बिखेरा.