उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

38वें नेशनल गेम्स को लेकर बड़ी खबर, GTCC ने खेल विभाग को सौंपा इवेंट कैलेंडर, देखें कहां होंगे कौन से गेम्स - 38TH NATIONAL GAMES

जीटीसीसी ने पूरे खेल कार्यक्रम, आयोजन स्थल और अलग-अलग इवेंट्स की संभावित तारीखें भेजी, खेल विभाग ने तेज की तैयारियां

38TH NATIONAL GAMES
38वें नेशनल गेम्स को लेकर बड़ी खबर, (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 6, 2025, 7:43 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 10:09 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स को लेकर बड़ा अपडेट आया है. में 38वें नेशनल गेम्स को लेकर स्पोर्ट्स कैलेंडेर जारी कर दिया है. जीटीसीसी(Games Technical Conduct Committee) ने उत्तराखंड खेल विभाग को इवेंट्स की संभावित तारीखों का ब्यौरा दे दिया है. जिसमें सभी टीमों को इवेंट से दो दिन पहले पहुंचने की जानकारी दी गई है.

खेल मंत्री रेखा आर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी शेयर की है. खेल मंत्री रेखा आर्य ने लिखा' आप सभी को यह बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन की दिशा में आज हम एक कदम और आगे बढ़ गए हैं. जीटीसीसी ने पूरे खेल कार्यक्रम, आयोजन स्थल और अलग-अलग इवेंट्स की संभावित तारीखें भेज दी हैं. इसके साथ ही प्रदेश के खिलाड़ियों को अपने उस संकल्प को और दृढ करना है जो उन्हें शिखर तक लेकर जाएगा.

आगे खेल मंत्री रेखा आर्य ने लिखा जो संभावित कार्यक्रम तय हुआ है उसके मुताबिक हर इवेंट की टीम में इवेंट शुरू होने से दो दिन पहले उत्तराखंड आ जाएंगी. हम सभी खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के स्वागत के लिए उत्सुक हैं. उनका देवभूमि में स्वागत करने की सारी तैयारियां की जा रही हैं.

इन जगहों पर होंगे इवेंट्स: गढ़वाल मंडल के देहरादून में आर्चरी, एथलेटिक्स, रग्बी सेवंस, वेटलिफ्टिंग, जूडो, बास्केटबॉल 5X5, बॉस्केटबॉल 5X5, जिमनास्टिक्स, नेटबॉल, वुशु, बॉलिंग लोन, शुटिंग (राइफ, पिस्टल), टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, स्क्वैश, गोल्फशिवपुरी ऋषिकेश में एक्सट्रीम सलोम, सलोम, बीच हैंडबॉल, बीच बॉलीबॉल, बीच कबड्डी, हरिद्वार में हॉकी, रेसलिंग, कबड्डी, टिहरी कोटी कॉलोनी में कयाकिंग और कैनोइंग, रोइंग की प्रतियोगिताएं होंगी.

वहीं, कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी में फुटबॉल, खोखो, स्वीमिंग, ताइक्वांडो, भीमताल में साइक्लिंग एमटीबी, खटीमा में मलखंभ, रुद्रपुर में बॉलीवॉल, हैंडबॉल, साइक्लिंग ट्रैक,साइक्लिंग रोड, शूटिंग ट्रैप, टनकपुर में राफ्टिंग, पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग, अल्मोड़ा में योगासन की प्रतियोगिता होगी.

बता दें उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन होना है. 28 जनवरी को 38वें नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी देहरादून में होगी. उत्तराखंड के अलग अलग शहरों में 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन किया जाएगा. इसमें देहरादून, हल्द्वानी, उधमसिंह नगर, टिहरी, पिथौरागढ़ शामिल हैं. 38वें नेशनल गेम्स को लेकर राज्य सरकार काफी उत्साहित है. राज्य सरकार दिन रात 38वें नेशनल गेम्स के आयोजन को सफल बनाने में जुटी हुई है.

पढे़ं-38वें नेशनल गेम्स का थीम सॉन्ग रिलीज, पांडवाज ने किया कमाल का क्रिएशन, सुरों से बांधा समां

Last Updated : Jan 6, 2025, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details