उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 38 लाख रजिस्टर्ड बेरोजगार, योगी के मंत्री बोले- इनको भत्ते-सरकारी नौकरी दिलाने का नहीं है सिस्टम - Unemployment in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में करीब 38 लाख रजिस्टर्ड बेरोजगार हैं. यह जानकारी विधान परिषद में योगी सरकारी की ओर से दी गई. इसके साथ ही कहा गया कि ऐसे बेरोजगारों के लिए कोई अलग से प्रावधान नहीं है.

श्रम मंत्री अनिल राजभर और सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा.
श्रम मंत्री अनिल राजभर और सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा. (Photo Credit; DD UTTAR PRADESH)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 8:25 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 8:51 PM IST

यूपी विधान परिषद में सवाल जवाब. (Video Credit; DD UTTAR PRADESH)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगभग 38 लाख पंजीकृत बेरोजगार हैं. इस बात की जानकारी सरकार के श्रम मंत्रालय की ओर से बुधवार को विधान परिषद में दी गई. सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया कि इतनी बड़ी संख्या में पंजीकृत बेरोजगार होने के बावजूद बेरोजगारी भत्ते जैसी कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी. इन बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिलाने की कोई व्यवस्था एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज की ओर से भी नहीं की जाएगी. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने जबरदस्त विरोध किया. समाजवादी पार्टी की ओर से उन सरकारी नौकरियों की भर्ती संबंधित सूची जारी की है, जो लंबे समय से लंबित है.

सपा एमएलसी के सवाल पर श्रम मंत्री ने दिया जवाबःविधान परिषद सदन में बुधवार को प्रश्न काल में समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने पूछा था कि उत्तर प्रदेश श्रम एवं सेवायोजन मंत्रालय के एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज के माध्यम से बेरोजगारों को क्या सरकारी नौकरी दी जाती है. अगर दी जाती है तो अब तक कितनी दी गई. उत्तर प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या क्या है. क्या इन बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की कोई योजना है. इसके जवाब में श्रम मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सेवायोजन कार्यालय में 373100069 बेरोजगारों को पंजीकृत किया गया है. विभाग की ओर से सरकारी नौकरी उपलब्ध कराए जाने का कोई प्रावधान नहीं है. न ही कोई बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की योजना है.

युवाओं को सरकार कर रही गुमराहःइस जवाब के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक आक्रोशित हो गए. आशुतोष सिन्हा ने कहा कि पहले तो मैं ये कहना चाहूंगा कि श्रम मंत्री सदन को पूरी तरह से गुमराह कर रहे हैं. मेरे प्रश्न के जवाब में इन्होंने बताया कि श्रम व सेवायोजन विभाग द्वारा किसी सरकारी नौकरी दिलाने के विषय में कोई कार्यवाही नहीं की जाती है. जबकि सेवायोजन की वेबसाइट पर ही स्पष्ट तौर पर सरकारी नौकरी दिलाने तथा उससे संबंधित आवेदन के लिंक तथा फार्म उपलब्ध है. जिससे स्पष्ट होता है कि मंत्री को आंकड़े न देने पड़े इसलिए मंत्री झूठ का सहारा लेकर पूरी तरह से सदन को गुमराह कर रहे हैं. ऐसे ही आज ये प्रदेश के युवाओं और बेरोजगारों को भी गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं.

50 हजार शिक्षक पद खाली, फिर भी भर्ती नहीं हुई शुरूःसमाजवादी पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया कि इलाहाबाद सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए एक बड़ा ‘हब’ माना जाता है.प्रदेश में शिक्षकोंं के 50 हजार से अधिक पद खाली हैं. ये जानकारी खुद यूपी सरकार ने 12 जून 2020 को सुप्रीम कोर्ट को दी थी. तब सरकार ने बताया था कि उस समय राज्य के प्रथमिक स्कूलों में शिक्षकोंं के 51,112 पद खाली थे. इसके बाद हर साल हज़ारों की संख्या में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति से और भी पद खाली हुए हैं. बावजूद 2018 के बाद से इसकी नियुक्ति प्रक्रिया ही शुरू नहीं हो सकी है. महिलाओं में रोजगार की स्थिति और भी खराब है. उत्तर प्रदेश में महिलाओं में बेरोजगारी दर 22.6% है. जबकि वर्ष 2017 मई-अगस्त में महिलाओं में बेरोजगारी दर 16.9% थी. साल दर साल यूपी में महिलाओं में बेरोजगारी दर के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी हुई है.


सपा ने बताया कि ये भर्तियां आखिरी बार आईं और तब से अब तक युवा इनके इंतजार में बैठे हैं.

साल भर्ती परीक्षा
2018 प्राथमिक शिक्षक भर्ती
2018 सहायक अध्यापक राजकीय विद्यालय
2020 प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज
2018 असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यलय
2020 खंड शिक्षा अधिकारी
2018 खंड शिक्षा अधिकारी
2015 राजस्व निरीक्षक
2017 परिवहन निरीक्षक
2018 सहायक सांख्यिकीय अधिकारी
2013 प्रधानाचार्य एडेड माध्यमिक विद्यालय
2018 वन दरोगा
2019 बोरिंग टेक्नीशियन
2018 वन रक्षक


इसे भी पढ़ें-सीएम योगी बोले- आखिरी रकम 50 फीसदी मिले, इसलिए बढ़ाया 8 लाख कर्मचारियों के लिए सरकार का NPS में अंशदान

Last Updated : Jul 31, 2024, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details