नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे नोएडा में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. यहां अब एक 35 वर्षीय शख्स ने अवैध संबंधों के शक में लिव-इन-पार्टनर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
नोएडा: अवैध संबंध के शक में युवक ने की लिव-इन-पार्टनर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - NOIDA Illicit Relationship Murder - NOIDA ILLICIT RELATIONSHIP MURDER
नोएडा में एक खौफनाक मर्डर का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां एक 35 वर्षीय शख्स ने अपनी लिव-इन-पार्टनर की हत्या कर दी है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
Published : May 15, 2024, 7:08 PM IST
एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सेक्टर-42 स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली 50 वर्षीय महिला आरोपी शख्स के साथ सहमति से लिव-इन में रह रही थी. आरोपी कूड़ा बीनने का काम करता है. उसके पति की मौत कोरोना काल के दौरान तीन साल पहले हो गई थी. उसके बाद से ही वह उसी के साथ रहने लगी. आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. आरोपी को शक था कि जब वह काम पर चला जाता है तो महिला अन्य युवकों को घर पर बुलाती है. इसी बात को लेकर बुधवार को दोनों में विवाद हुआ. इसके बाद युवक ने पहले महिला का गला दबाया फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने पूर्व में एक महिला से शादी की थी. जब वह शराब तस्करी में आरा से जेल गया तो महिला उसे छोड़कर कहीं चली गई. इसके बाद वह महिला के साथ रहने लगा था. महिला के पहले पति से तीन बेटियां हैं. एक बेटी की शादी भी हो चुकी है. बताया जा रहा कि जिस समय आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की और गला दबाया, उस समय वह शराब के नशे में धुत था. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.