देहरादून: राष्ट्र सेविका समिति प्रबोध प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन 13 जनवरी तक किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 32 महिलाएं शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण ले रही हैं. ये सभी महिलाएं प्रदेश के विभिन्न जिलों से हैं.
13 जनवरी तक आयोजित होगा राष्ट्र सेविका समिति प्रबोध प्रशिक्षण वर्ग:बता दें कि राजधानी में 30 दिसंबर से 13 जनवरी 2025 तक राष्ट्र सेविका समिति प्रबोध प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है. देहरादून राजपुर रोड स्थित कन्या गुरुकुल विद्यालय में चल रहे इस बौद्धिक और शारीरिक प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत बाल आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर गीता खन्ना ने की थी. वहीं, इस प्रशिक्षण शिविर में प्रचारिका नागपुर प्रांत जानकी, मुख्य शिक्षिका के रूप में मौजूद रहीं. इसके अलावा शिक्षिका के रूप में हिमाचल प्रांत की वैशाली उपस्थित रहीं.