मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कितनी सुरक्षित आधी आबादी! मध्य प्रदेश से 31801 बच्चियां और महिलाएं लापता, आंकड़ों ने चौंकाया - Women And Girls Missing In MP

मध्य प्रदेश में 31801 बच्चियां और महिलाएं लापता हैं. यह आंकड़ें मंगलवार को विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में सरकार की तरफ से जारी किए गए. कांग्रेस नेता बाला बच्चन ने सरकार से गायब बच्चियों और महिलाओं के बारे में जानकारी मांगी थी.

WOMEN AND GIRLS MISSING IN MP
मध्य प्रदेश से 31801 बच्चियां और महिलाएं लापता (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 7:21 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में 2944 बच्चियां और 28 हजार 857 महिलाएं पिछले एक माह से ज्यादा समय से लापता हैं. इनमें सागर जिले से सबसे ज्यादा 245 बच्चियां और इंदौर से सबसे ज्यादा 2384 महिलाएं गायब हैं. कांग्रेस विधायक बाला बच्चन के सवाल के जवाब में यह जानकारी सरकार ने सदन में दी गई है. कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिस बच्चियों के गुम होने के मामले में तो प्रकरण पंजीबद्ध कर रही है, लेकिन महिलाओं के गुम होने पर उसके प्रकरण ही पंजीबद्ध नहीं किए जा रहे. सरकार द्वारा दी गई जानकारी में मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र उज्जैन, इंदौर ग्रामीण, भिंड, धार, झाबुआ सहित कई जिलों में महिलाओं की गुमशुदगी में प्रकरण ही पंजीबद्ध नहीं किया गए.

एमपी में 31801 महिलाएं और बच्चियां गायब

कांग्रेस के सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री बाला बच्चन ने सरकार से प्रदेश में 1 जुलाई 2021 से 31 मई 2024 तक प्रदेश में महिलाओं, बच्चियों की गुमशुदगी, रेप, जैसे कुल प्रकरणों की जिले वार जानकारी मांगी थी. साथ ही 1 माह से अधिक समय से गुमशुदा महिलाओं और बच्चियों की संख्या भी जिलावार मांगी थी. कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने बताया कि इस संबंध में सरकार द्वारा दी गई, जिलेवार जानकारी में खुलासा हुआ है कि प्रदेश में पिछले एक माह से अधिक समय से 2944 बच्चियां और 28857 महिलाएं गायब हैं. सरकार द्वारा जिला वार जानकारी दी गई है.

एमपी में कहां-कितनी महिलाएं बच्चियां गायब (ETV Bharat)

इंदौर में सबसे ज्यादा गुम हुईं बच्चियां

विधानसभा में दी गई जानकारी के मुताबिक बच्चियों और महिलाओं के गुम होने की इंदौर में सबसे ज्यादा घटनाएं हुई हैं. पिछले पांच माह यानी 1 जनवरी 2024 से 31 मई 2024 तक गायब होने के आंकड़े चौंकाने वाले हैं.

इंदौर शहर

इस साल पिछले पांच माह में इंदौर में 1015 महिलाएं गुम हुईं. जिसमें से 527 बरामद हुईं, लेकिन 479 अब भी गुमशुदा हैं. बच्चियां इस दौरान 268 गायब हुईं, जिसमें से 189 बरामद हुईं, जबकि 72 अब भी गुमशुदा हैं.

ग्वालियर शहर

ग्वालियर में 468 महिलाएं गुम हुईं, जिसमें से 187 बरामद हुईं 214 अब भी लापता हैं. जबकि 129 बच्चियां गुम हुईं, जिसमें से 85 बरामद हुईं. 25 अब भी लापता हैं.

उज्जैन शहर

प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जिले उज्जैन में पिछले 5 माह में 422 महिलाएं गुम हुईं, जिसमें से 250 बरामद हुईं, लेकिन 135 अब भी गायब हैं. 127 बच्चियां गायब हुईं, इसमें से 88 बरामद हुईं 39 अब भी लापता हैं.

जबलपुर शहर

पांच माह के दौरान 697 महिलाएं गायब हुईं, जिसमें से 318 बरामद हुईं, लेकिन 37़9 अब भी गायब हैं. इसी तरह 199 गुम हुईं बच्चियों में से 134 बरामद हुईं, लेकिन 65 अब भी लापता हैं.

भोपाल शहर

भोपाल में पिछले 5 माह के दौरान 626 गायब हुईं महिलाओं में से 401 बरामद की गईं. 225 अब भी लापता हैं. इसी तरह 184 गुम बच्चियों में से 136 बरामद हुईं, लेकिन 48 अब भी गायब हैं.

यहां पढ़ें...

सरकारी आंकड़ों में बेरोजगारी ने उड़ाया होश, मध्य प्रदेश के 3 जिलों में 150 से कम बेरोजगार

दमोह से 19 लड़कियां गायब होने की सूचना से हड़कंप, बाद में SP ने बताया- ये है सच्चाई

महिलाओं के मामलों में दर्ज नहीं हो रहे प्रकरण

कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा जो जानकारी दी गई है, उससे पता चलता है कि सरकार बच्चियों के गुम होने के मामले में तो प्रकरण पंजीबद्ध कर रही है, लेकिन महिलाओं के गुम होने के मामले में प्रकरण ही दर्ज नहीं कर रही. ग्वालियर में 214 महिलाएं पिछले एक माह से ज्यादा समय से लापता हैं, लेकिन इसके बाद पुलिस ने सिर्फ 3 प्रकरण ही पंजीबद्ध किए हैं. इंदौर में 479 महिलाएं एक माह से ज्यादा समय से लापता हैं, लेकिन प्रकरण सिर्फ 15 दर्ज हुए. उज्जैन में तो 135 महिलाएं एक माह से ज्यादा समय से गायब होने के बाद भी एक भी प्रकरण दर्ज नहीं किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details