वाराणसी :शिव नगरी में तैयार घंटे की आवाज अब श्रीकृष्ण की नगरी में गूंजेगी. यह घंटा मथुरा स्थित रमणरेतीधाम परिसर स्थित रमनबिहारी मंदिर में लगाया जाएगा. इसके साथ ही सात और घंटे लगाए जाएंगे जो कि सात सुरों में बजेंगे. शिव की नगरी काशी में बना यह घंटा 3000 किलो का है. ऐसा घंटा काशी में पहली बार बनाया गया है. यह घंटा गुरुवार को मथुरा पहुंच जाएगा. इसे बजाने के लिए मशीन का प्रयोग किया जाएगा. इसकी आवाज 8 किलोमीटर दूर तक सुनाई देगी.
ऐसा पहली बार हुआ है कि काशी में इतना वजनी घंटा बनाया गया है. घंटा भेजने से पहले कबीरनगर स्थित श्रीउदासीन कार्ष्णि आश्रम से ट्रस्टी स्वामी ब्रजेशानंद सरस्वती ने घंटे का विधिवत पूजन किया. इसके बाद घंटा मथुरा के लिए रवाना किया गया. इस घंटे को पूजन-अर्चन के साथ रमणरेतीधाम परिसर स्थित रमनबिहारी मंदिर में लगाया जाएगा.
नष्ट होंगी नकारात्मक शक्तियां, देवताओं का होगा आगमन
स्वामी ब्रजेशानंद सरस्वती ने बताया कि इस घंटे की आवाज जहां तक जाएगी, वहां तक नकारात्मक शक्तियां नष्ट हो जाएंगी. देवताओं का आगमन होगा. इस घंटे को बजाने के लिए एक मशीन लगाई जाएगी. मथुरा में सरोवर के पास एक स्तंभ बनाया गया है. उसी के ऊपर इसे स्थापित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सुबह-शाम आरती के समय इसे मशीन से बजाया जाएगा. इसकी आवाज 8 किलोमीटर दूर तक सुनाई देगी. इस घंटे को मथुरा भेजने से पहले इसका पूजन-अर्चन किया गया है.