राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उधारी के पैसे नहीं देने पर युवक ने की आत्महत्या, आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन - Youth committed Suicide

जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र में एक 30 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. परिजनों का दावा है कि मृतक ने सुसाइड नोट में उसकी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के बारे में लिखा है, उसकी गिरफ्तारी की जाए.

30 year old Young man committed suicide
30 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2024, 5:43 PM IST

जयपुर: जिले के बगरू में 30 वर्षीय युवक ने सहकर्मी द्वारा उधारी के पैसे नहीं चुकाने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. वहीं सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. बगरू में जयपुर-अजमेर नेशनल हाइवे 48 पर स्थित एक होटल में युवक सुनील कुमावत ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

बगरू थानाधिकारी हरीश चंद्र सोलंकी ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि एक युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शव को बगरू के सरकारी में अस्पताल में पहुंचाया. वहीं परिजन सुसाइड नोट में लिखे नामजद व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे. एसीपी आमिर हसन ने समझाइश मामला शांत करवाया. साथ ही जल्द दोषी लोगों को गिरफ्तार करने की बात कही. तब जाकर लोगों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया.

पढ़ें:हेड कांस्टेबल ने पुलिस चौकी में किया सुसाइड, जयपुर के भांकरोटा थाने में थे तैनात - Head constable committed suicide

सुसाइड नोट: बगरू क्षेत्र के दहमी बालाजी रीको एरिया के 30 वर्षीय निवासी सुनील कुमावत ने सुसाइड लिखा है. इसमें उसने अपने सहकर्मी के खिलाफ 2 साल पहले उधार दिए गए 1 लाख 40 हजार रुपए नहीं देने की बात लिखी है. रुपए मांगने पर दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है. उसने दोषी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details