नई दिल्ली:दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की तारीफ की है. साथ ही सरकार के शिक्षा मॉडल को सराहा है. केजरीवाल ने X पर लिखा, दिल्ली सरकार के स्कूलों के 30 बच्चे आज पेरिस में हैं. फ्रेंच भाषा का एडवांस कोर्स करने के लिए. कभी किसी ने सोचा भी नहीं था कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला गरीब परिवार का बच्चा भी विदेश जाकर पढ़ाई करेगा. ये किसी सपने से कम नहीं है.
उन्होंने आगे लिखा, हमने 10 सालों में वो कर दिखाया जिसे लोग नामुमकिन कहते थे. दिल्ली के हर बच्चे को हम वो सभी मौके दे रहे हैं जो अब तक सिर्फ बड़े और अमीर परिवार के बच्चों को मिलते थे. दिल्ली की जनता के साथ मिलकर, इस क्रांति को ऐसी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे जहां तक किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.
फ्रांसीसी संस्कृति से होंगे परिचित: दिल्ली सरकार द्वारा पढ़ने के लिए पेरिस भेजे गए ये 30 बच्चे 4 से 15 नवंबर तक एलायंस फ्रांसेस डे पेरिस में फ्रेंच भाषा का अध्ययन करेंगे. इस इमर्शन प्रोग्राम के तहत इन छात्रों को फ्रेंच भाषा और फ्रांसीसी संस्कृति से गहराई से परिचित कराया जाएगा. इन छात्रों को वहां के परिवारों के साथ रहने का अनुभव भी मिलेगा. दरअसल, दिल्ली सरकार ने भारत में फ्रांसीसी दूतावास के सहयोग से अपने स्कूलों के बच्चों को फ्रेंच भाषा सिखाने के लिए एलायंस फ्रांसेस के साथ एमओयू साइन किया है.