दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 30 बच्चे फ्रेंच भाषा का कोर्स करने निकले पेरिस, केजरीवाल ने की तारीफ

-अरविंद केजरीवाल ने की बच्चों की तारीफ. - दिल्ली सरकार का शिक्षा मॉडल - सरकारी स्कूलों के बच्चे आज पेरिस में

केजरीवाल ने की बच्चों की सराहना
केजरीवाल ने की बच्चों की सराहना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 4, 2024, 8:53 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 10:06 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की तारीफ की है. साथ ही सरकार के शिक्षा मॉडल को सराहा है. केजरीवाल ने X पर लिखा, दिल्ली सरकार के स्कूलों के 30 बच्चे आज पेरिस में हैं. फ्रेंच भाषा का एडवांस कोर्स करने के लिए. कभी किसी ने सोचा भी नहीं था कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला गरीब परिवार का बच्चा भी विदेश जाकर पढ़ाई करेगा. ये किसी सपने से कम नहीं है.

उन्होंने आगे लिखा, हमने 10 सालों में वो कर दिखाया जिसे लोग नामुमकिन कहते थे. दिल्ली के हर बच्चे को हम वो सभी मौके दे रहे हैं जो अब तक सिर्फ बड़े और अमीर परिवार के बच्चों को मिलते थे. दिल्ली की जनता के साथ मिलकर, इस क्रांति को ऐसी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे जहां तक किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.

फ्रांसीसी संस्कृति से होंगे परिचित: दिल्ली सरकार द्वारा पढ़ने के लिए पेरिस भेजे गए ये 30 बच्चे 4 से 15 नवंबर तक एलायंस फ्रांसेस डे पेरिस में फ्रेंच भाषा का अध्ययन करेंगे. इस इमर्शन प्रोग्राम के तहत इन छात्रों को फ्रेंच भाषा और फ्रांसीसी संस्कृति से गहराई से परिचित कराया जाएगा. इन छात्रों को वहां के परिवारों के साथ रहने का अनुभव भी मिलेगा. दरअसल, दिल्ली सरकार ने भारत में फ्रांसीसी दूतावास के सहयोग से अपने स्कूलों के बच्चों को फ्रेंच भाषा सिखाने के लिए एलायंस फ्रांसेस के साथ एमओयू साइन किया है.

दिल्ली सरकार ने की साझेदारी:दरअसल, दिल्ली सरकार के 30 छात्र 3 नवंबर को फ्रेंच भाषा सीखने के लिए पेरिस पहुंचे. ये सभी छात्र एलायंस फ्रांसेस डे पेरिस में ए2 फ्रेंच का कोर्स करेंगे. इसके अलावा वे एफिल टॉवर और डिज्नीलैंड जैसी जगहों का दौरा भी करेंगे. दिल्ली सरकार ने भारत में फ्रांसीसी दूतावास की मदद से फ्रेंच भाषा पढ़ाने के लिए एलायंस फ्रांसेस के साथ साझेदारी की है.

विधानसभाओं में जाकर ले रहे सुझाव:बता दें कि अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल का जिक्र करते रहते हैं. पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों को अपनी विशेष उपलब्धि बताती रही है. उधर मनीष सिसोदिया इन दिनों सभी विधानसभा क्षेत्रों में दिल्ली के शिक्षा मॉडल को लेकर के अभिभावकों से बातचीत कर रहे हैं और उनके सुझाव भी ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें-प्रदूषण की रोकथाम के लिए अब तक क्या-क्या हुआ?, आतिशी सरकार कल करेंगी समीक्षा बैठक

यह भी पढ़ें-सांसद मनोज तिवारी ने सोनिया विहार के छठ घाट का किया निरीक्षण, कहा- पर्व पर तो यमुना साफ होनी चाहिए थी

Last Updated : Nov 4, 2024, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details