लखनऊ: राजधानी में हरदोई की रहने वाली एक महिला के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया. पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत की, लेकिन वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई. अब कोर्ट के आदेश पर गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गोमती नगर थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, 4 अक्टूबर को महिला अपनी बहन के साथ गोमती नगर के घरगापुर सब्जी मंडी गई थी. रात करीब आठ बजे घर लौटते समय तीन युवकों अशोक, अनुज व मुन्ना ने उसे रोक लिया. विरोध करने पर उसे जबरन घसीटते हुए रेलवे स्टेशन के पास ले गए. यहां उसके साथ आरोपियों ने गैंगरेप किया. पीड़िता ने बताया कि, उसकी बहन शोर मचाते हुए वहां से भाग गई. राहगीर का मोबाइल लेकर पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपी फरार हो गए. पीड़िता के मुताबिक, उसने पुलिस कंट्रोल रूम को पूरी वारदात बताई. इसके अलावा पुलिस चौकी से लेकर कमिश्नर ऑफिस तक गुहार लगाई, लेकिन कहीं भी उसकी सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद थक हार कर पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.