राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में शिक्षक सहित तीन की मौत - 3 died in bike collision

भीलवाड़ा के शाहपुर जिले से गुजरने वाले शाहपुरा बिजयनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अरनिया घोड़ा गांव के पास दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादस में तीन लोगों की मौत हो गई.

3 died in bike collision
बाइक दुर्घटना में 3 की मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 15, 2024, 9:02 PM IST

भीलवाड़ा. शाहपुर जिले से गुजरने वाले शाहपुरा बिजयनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अरनिया घोड़ा के पास दो मोटरसाइकिलो में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर घायल हो गए. घायलों को जिला चिकित्सालय शाहपुरा लाया गया, जहां से दो गंभीर घायलों को भीलवाड़ा रेफर किया गया. इस दौरान दो गंभीर घायलों की भी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची.

शाहपुरा थाने के हेड कांस्टेबल महावीर प्रसाद ने बताया कि बिजयनगर शाहपुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अरनिया घोड़ा गांव की पुलिया के पास तेज गति से आ रही दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर घायल हो गए और एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को शाहपुरा सैटेलाइट अस्पताल पहुंचाया. तीनों गंभीर घायलों को भीलवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया, जिसमें दो युवकों की उपचार के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें:दो कारों में हुई आमने-सामने की भिड़ंत, एक की मौत, चार घायल

विजयनगर शाहपुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बाइक पर शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के आमली गांव के सरकारी विद्यालय का शिक्षक कालू सिंह, अंकित मीणा और दूसरी तरफ से तीन युवक एक बाइक पर शाहपुरा की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में जयपुर निवासी शिक्षक अंकित कुमार पुत्र बालू राम मीणा व दूसरी बाइक पर शाहपुरा जिले के फुलियाकला थाना क्षेत्र के हुकमपुरा गांव के मांग भील, हेमराज भील व महेन्द्र सवार थे. महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. उपचार के दौरान हेमराज भील व शिक्षक अंकित मीणा की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details