राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने निकाली हेकड़ी ! दहशत फैलाने वाले 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार...गुंडों का निकाला जुलूस - 3 miscreants arrested

जयपुर की भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने दहशत फैलाने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को शिवाजी नगर में दहशत फैलाने, मारपीट कर औरतों के साथ छेड़छाड़ करने और बीच बचाव में आए लोगों के साथ मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

3 बदमाशों को किया गिरफ्तार
3 बदमाशों को किया गिरफ्तार (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 22, 2024, 8:50 AM IST

जयपुर.शहर की भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने दहशत फैलाने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. रविवार को पुलिस ने आरोपी अजय नायक, मोहित और अक्षय कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया . पुलिस ने बदमाशों को सबक सिखाने के लिए सरेराह जुलूस निकाला. आरोपी मोहित और अजय नायक थाने के हिस्ट्रीशीटर है. आरोपियों को शिवाजी नगर में दहशत फैलाने, मारपीट कर औरतों के साथ छेड़छाड़ करने और बीच बचाव में आए लोगों के साथ मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. दोनों हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ दर्जनों प्रकरण दर्ज है.

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक 11 जुलाई को पीड़ित महिला राधा देवी के घर पर बदमाशों ने संगठित रूप से हथियार लेकर एलानिया धमकी देते हुए मारपीट की थी. मोहल्ले के लोग बीच बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की. पीड़ित महिला के कपड़े फाड़ कर अपमानित करके छेड़छाड़ की. घर के सामने खड़ी स्कूटी को क्षतिग्रस्त करके दहशत फैलाने के लिए एक मोटरसाइकिल को भी तोड़फोड़ दिया. पुलिस की स्पेशल टीम ने सफलता हासिल करते हुए दोनों हिस्ट्रीशीटर समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: दौसा का हिस्ट्रीशीटर हत्याकांड मामला, एक साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

आरोपी मोहित और अजय नायक इलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से बार-बार वारदातों को अंजाम दे रहे थे. आरोपियों के खिलाफ आए दिन शिकायतें प्राप्त हो रही थी. बदमाश पीड़ित लोगों को डरा धमका कर थाने में बयान नहीं देने देते थे. पीड़ित बदमाशों के डर से बयान देने से भी कतरा रहे थे. आरोपियों के खिलाफ दर्जनों प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी अपने खिलाफ दर्ज मामलों में पीड़ित और गवाहों को धमकियां देते थे कि उनके खिलाफ किसी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई या गवाही दी तो उसका भी यही अंजाम होगा.बदमाशों की दहशत के चलते कोई भी गवाह देने को तैयार नहीं होता था.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों को घटनास्थल की तस्दीक और मोहल्ला आमजन में पुलिस का विश्वास और अपराधियो में डर पैदा करने के लिए लोगों के सामने आरोपियों को घटनास्थल की तस्दीक करवाई गई. मौके पर आरोपियों की पहचान के लिए लोगों के सामने आरोपियों को सजा दिलाने, अपराध के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने और प्रत्येक्षदर्शी घटना के बयान करवाने के लिए विश्वास दिलाया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details