नई दिल्ली :दिल्ली की सड़कों के सौंदर्यीकरणकी कड़ी में अब दिल्ली सरकार तिमारपुर रेडलाइट से चंदगीराम अखाड़े तक करीब तीन किलो मीटर लंबी सड़क का भी सौंदर्यकार्ण करने जा रही है. पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने जानकारी देते हुए कहा की इस सड़क पर दिल्ली सरकार के बड़े कार्यालय है और ये सड़क दिल्ली की मुख्य सड़कों में से एक है. अब दिल्ली सरकार इस सड़क को वर्ल्ड क्लास सड़क बनाएगी.
दिल्ली की सड़कों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए वर्ल्ड क्लास स्तर पर दिल्ली सरकार काम कर रही है. इसी कड़ी में तिमारपुर रेड लाइट से लेकर चंदगीराम अखाड़े तक की सड़क का भी सौंदर्यकरण दिल्ली सरकार द्वारा किया जाएगा. यह जानकारी दिल्ली सरकार की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने दी. उन्होंने कहा कि इस परियोजना को मंजूरी दी गई है. दिल्ली विधानसभा सहित दिल्ली सरकार के कई महत्वपूर्ण दफ्तरों के कारण यह सड़क दिल्ली के सबसे मुख्य सड़कों में शामिल है. यहां से रोजाना लाखों लोग इस पर आवागमन करते हैं. इस लिए दिल्ली सरकार अब इस सड़क को वर्ल्ड क्लास सड़क बनाएगी.
सड़क को संवारने के लिए शानदार हॉर्टिकल्चर के साथ-साथ सड़क की खूबसूरती बढ़ाई जाएगी. इस पर एलइडी लाइटों कि जगमगाहट से सड़क का सुंदर नजारा दिखेगा. सड़क की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ उसे यूजर फ्रेंडली बनाने पर भी जोर दिया जाएगा. पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए टूटे हुए फुटपाथों को जरूरी बदलाव के साथ दुरुस्त किया जाएगा. साथ ही रोड स्ट्रीट की खूबसूरती बढ़ाने के लिए स्ट्रीट फर्नीचर के साथ-साथ स्कल्पचर भी लगाए जाएंगे.सड़कों की खूबसूरती बढ़ाने इसे यूजर फ्रेंडली बनाने और पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथों की भी मरम्मत कर उन्हें भी बदल कर सही स्वरूप दिया जाएगा.