कांकेर: कांकेर सांसद भोजराज नाग के फॉलो वाहन से बाइक सवार तीन युवक भिड़ गए. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो युवकों की इलाज के दौरान जान चली गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह एक्सीडेंट सोमवार रात को अंतागढ़ थाना क्षेत्र के पोड़गांव गांव के पास हुआ. सांसद भोजराज नाग का काफिला पोटगांव की ओर जा रहा था. इसी दौरान सांसद के काफिले में शामिल एसयूवी सड़क पर मवेशियों से बचने की कोशिश में गलत दिशा में जा रही मोटरसाइकिल से टकरा गई. जिससे मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी दोनों गंभीर घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया.
सांसद भोजराज नाग ने घायल युवकों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान खुमेश्वर समरथ, तामेश्वर देहारी और गिरधारी के रूप में हुई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
कांकेर जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. कांकेर यातायात विभाग से मिली जानकारी के अनुसार..
साल 2019 में कुल 351 सड़क दुघर्टनाओं में 173 लोगों की मौत हुई थी और 400 लोग घायल
साल 2020 में सड़क दुर्घटना के 320 प्रकरण दर्ज किए गए थे. 168 लोगो की मौत हुई, 325 लोग घायल हुए.
साल 2021 में 351 प्रकरण दर्ज किए गए थे, जिसमें 196 व्यक्तियों की मौत हो गई और 381 घायल हो गए थे.
2022 में 319 प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें 173 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 420 लोग घायल हो गए थे.
साल 2023 में 350 प्रकरण दर्ज किए गए थे. 225 लोगो की मौत हुई थी. 275 लोग घायल हुए थे.
साल 2024 में अब तक 321 प्रकरण दर्ज किए गए है. 170 लोगो की मौत हुई है. 283 लोग घायल हुए है.