हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में यहां फर्जी CBI अफसर बन गाड़ियों की जांच करने लगे शातिर, ऑनलाइन मंगवाई थी फ्लैशर लाइट - 3 illegal CBI officer caught

3 illegal CBI officer caught: पुलिस ने तीन आरोपियों को फर्जी CBI अफसर बनने के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों की गाड़ियां रुकवाकर वाहनों की जांच कर रहे थे.

3 ILLEGAL CBI OFFICER CAUGHT
फर्जी CBI अफसर गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 10:25 PM IST

सोलन: पुलिस थाना बागा में एक शख्स ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 14-07-2024 को जब वह अपनी कार में तेल डलवाने के लिये खारसी जा रहा था तो शालूघाट में मंदिर गेट के पास एक कार नंबर HP-24 C-4309 खड़ी थी जिस पर लाल बत्ती लगी हुई थी.

उस कार के बाहर दो लोग खड़े थे जो आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच कर खुद को सीबीआई के अधिकारी बता रहे थे. शिकायत मिलने पर पुलिस थाना बागा में मामला दर्ज किया गया.

मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस थाना बागा ने एक टीम बनाई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों मनोज कुमार विनोद कुमार व नरेश कुमार को गिरफ्तार किया. तीनों लोग बिलासपुर जिले के निवासी थे. मनोज कुमार को कार का मालिक बताया जा रहा है. वहीं, कार पर लगी फ्लैशर लाइट को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

आरोपियों से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की. आरोपियों ने बताया वे 14 जुलाई को शालूघाट मन्दिर में माथा टेकने के लिये आये थे जहां पर इन तीनों ने सीबीआई अधिकारी बनकर गाड़ियों की चेकिंग करने व अपना रुतबा बनाने के लिए प्लान बनाया.

इनमें से नरेश कुमार उर्फ भूरा लाल गाड़ी में बतौर डीएसपी सीबीआई बनकर बैठ गया और मनोज कुमार व विनोद कुमार आने-जाने वाली गाड़ियों को चेकिंग करने के लिये रोकने लगे. ऐसे में वहां काफी लोग इकट्ठे हो गए और वे तीनों वहां से भाग गए.

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गाड़ी पर लगाने के लिए फ्लैशर लाइट को उन्होंने 12 जुलाई को ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मंगवाया था. एसपी सोलन गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए कहा "अब तक की गई जांच से आरोपियों द्वारा पैसे के उगाही की कोई बात सामने नहीं आई है."

ये भी पढ़ें:पंजाब का युवक हिमाचल में हुआ गिरफ्तार, आरोपी से बरामद हुआ 14 ग्राम चिट्टा

ABOUT THE AUTHOR

...view details