उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र की रेणुका नदी में नहाते समय 3 बच्चियां डूबीं, एक ने तैरकर बचाई जान - SONBHADRA NEWS

एक साथ नहाने गई थीं चार सहेलियां, पुलिस और प्रशासन गोताखोरों की मदद से नदी में चला रहा सर्च ऑपरेशन, एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया

Etv Bharat
रेणुका नदी में डूबीं तीन बच्चियां. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 7:58 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 8:04 PM IST

सोनभद्र: जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. रेणुका नदी में नहाने के दौरान 4 बच्चियां की डूबकर गई. जबकि एक किशोरी किसी तरह नदी के किनारे पहुंचकर जान बचाई. बच्चियों के डूबने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण की भीड़ एकत्रित हो गई.

घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार समेत पुलिस और फायर कर्मी पहुंच गए. नदी में तीन बच्चियों की तलाश की जा रही है, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है.

सोनभद्र में तीन बच्चे डूबे. (Video Credit; ETV Bharat)


जानकारी के मुताबिक, चोपन थाना क्षेत्र के वर्दिया गांव की उषा, सरिता, कुसुम और काजल सोमवार की दोपहर को रेणुका नदी में नहाने गई थीं. नहाते समय सभी गहराई में चल गईं और डूब गई. इसमें से काजल किस तरह बचकर नदी के किनारे पहुंच गई. काजल ने तीन सहेलियों के डूबने की जानकारी स्थानीय लोगों की दी. जिनकी उम्र 10 वर्ष 12 और 14 वर्ष बताई जा रही है. इनमें से दो सगी बहनें थीं. घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये. सूचना पर पहुंचे परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे. इधर सूचना मिलते ही एसडीएम ओबरा, तहसीलदार, फायरकर्मी, राजस्व और पुलिस मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू कर दिया है. काजल का कहना है कि उसके साथ तीन और सहेलियां नहाने के लिए आई थी. वह तो बच गयी लेकिन उषा, सरिता, कुसुम पानी में डूब गईं.

एसडीएम विवेक कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है. मिर्जापुर की एसडीआरएफ की टीम आ रही है. उन्होंने कहा कि दिन-रात एक कर यहां खोजबीन की जाएगी. फिलहाल नदी पर ग्रामीणों के साथ पुलिस और प्रशासन मौजूद है. नदी में बच्चियों की तलाश जारी है.

इसे भी पढ़ें-4 साल की मासूम बच्ची डूबती रही, मौसी बनाती रही रील; गाजीपुर में गंगा नदी में नहाते वक्त दर्दनाक हादसा

Last Updated : Nov 4, 2024, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details