उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय खेल 2024: हरिद्वार में होंगे 3 गेम्स, रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम बनेगा साक्षी - NATIONAL GAMES 2024

उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां जोरों पर हैं. राष्ट्रीय खेलों की प्रचार टीमें भी रवाना हो चुकी हैं.

HARIDWAR
हरिद्वार में होंगे राष्ट्रीय खेलों के 3 गेम्स (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 24, 2024, 5:00 PM IST

हरिद्वारःउत्तरांचल ओलंपिक संघ के तत्वावधान में उत्तराखंड में आगामी 28 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है. उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में अलग-अलग खेल आयोजित किए जाएंगे. इस कड़ी में हरिद्वार के रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी, कुश्ती और कबड्डी के मैच खेले जाएंगे.

प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन की जिम्मेदारी उत्तरांचल ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष और कबड्डी एसोसिएशन उत्तरांचल के अध्यक्ष महेश जोशी को सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में 34 खेलों को शामिल किया गया है. 8 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन कराया जाएगा.

हरिद्वार में होंगे 3 गेम्स (VIDEO- ETV Bharat)

राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेलों को पूरे उत्तराखंड में अलग-अलग जिलों में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग, अल्मोड़ा में योग, टिहरी और ऋषिकेश के शिवपुरी में वाटर गेम्स होने हैं. वहीं देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम मुख्य केंद्र रहेगा.

गौर है कि 23 दिसंबर को खेल मंत्री रेखा आर्य ने राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम से प्रचार टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जबकि 26 दिसंबर से हल्द्वानी के गौलापार में राष्ट्रीय खेलों की औपचारिक मशाल यात्रा शुरू होनी है. मशाल यात्रा 25 जनवरी को देहरादून पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंः38वें नेशनल गेम्स का 'धार्मिक' प्लान, खिलाड़ियों को कराये जाएंगे फेमस मंदिरों के दर्शन

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के खिलाड़ियों को धामी सरकार का गिफ्ट! प्रोत्साहन राशि दोगुनी की, शासनादेश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details