रामनगर:उत्तराखंड में इन दिनों बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. बोर्ड परीक्षाओं में लगातार फ्लाइंग दस्ता भी एक्शन में है. आज फ्लाइंग दस्ते ने बोर्ड परीक्षाओं में नकल करते हुए 3 नकलचियों को पकड़ा. तीनों नकलची नैनीताल जिले के हैं. तीनों ही परीक्षार्थी 10वीं में विज्ञान विषय की परीक्षा में नकल कर रहे थे.
बता दें 4 दिन पूर्व उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई हैं. इस बार 10वीं और 12वीं में कुल 210354 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. जिसमें 10वीं में 115606 परीक्षार्थी जबकी 12वीं में 94748 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. बता दें परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को समाप्त होंगी.
उत्तराखंड बोर्ड द्वारा इस बार 162 सवेंदनशील के साथ ही अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 156 सवेंदनशील जबकि 6 अतिसंवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं. 10 वीं कक्षा में अगर (संस्थागत) रेगुलर परीक्षार्थी की बात करें तो 113281 परीक्षार्थी रेगुलर समलित हो रहे हैं. 2325 प्राइवेट परीक्षार्थी भी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हैं.