संभल: संभल जिले के गुन्नौर थाना इलाके में गंगा नाहने गए तीन डूब गए. बच्चों के गंगा में डूबने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की मदद से गंगा में डूबे दो बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. जबकि एक लापता बच्चे की तलाश अभी जारी है. बच्चे की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बचाव टीम लगी हुई है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है. वहीं पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है. तीनों बच्चे गर्मी से बचने के लिए गंगा में नहाने के लिए उतरे थे.
दरअसल पूरा मामला गुन्नौर थाना इलाके के गंगावास का है. जहां के तीन स्थानीय बच्चे सोमवार को पशुओं को चराने के लिए जंगल की ओर गए थे. तभी भीषण गर्मी से बचने के लिए तीनों बच्चे गंगा में नहाने के लिए पहुंच गए. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे नहाते नहाते गंगा की गहराई तक पहुंच गए. जिसके बाद तीनों बच्चे शोर मचाते हुए उसमें डूब गए. शोर सुनकर आसपास के लोग जमा होने लगे. स्थानीय लोगों की मदद से गंगा में डूबे तीन बच्चों में से दो बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. जबकि एक बच्चा अभी भी गंगा में डूबा हुआ बताया जा रहा है.