अलवर: जिले में तेजी से पैर पसार रहा डेंगू अब चिंता का सबब बनने लगा है. कारण है कि जिले में अब डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में मंगलवार दोपहर तक 295 मरीज डेंगू से संक्रमित हैं. वहीं जिले में एक भी डेंगू संक्रमित की मौत नहीं हुई है. हालांकि सोमवार को अलवर के मरीज की जयपुर में उपचार के दौरान मौत हुई. लेकिन डेंगू से मौत होने की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.
अलवर सीएमएचओ योगेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जनवरी 2024 से लेकर 5 नवंबर तक जिले में 295 मरीज डेंगू से संक्रमित हैं. अभी तक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में जिले में एक भी डेंगू से संक्रमित मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों थानागाजी के खेड़ा गांव निवासी एक 14 वर्षीय बालक की मौत डेंगू से होने का मामला भी सामने आया. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव जाकर जानकारी की, तो संज्ञान में आया कि बच्चे की डेंगू से संबंधित किसी भी तरह की कोई जांच नहीं हुई थी. बालक पहले से ही बीमार था, जिसके चलते उसकी मौत हुई.
पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान में डेंगू के मामले 10 हजार पार, उदयपुर और जयपुर में सबसे ज्यादा प्रकोप