लखनऊ:दीपावली और छठ के त्योहार को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर निराश्रित महिलाओं के खाते में उनके पेंशन की तीसरी किस्त भेज दी गई है. पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत प्रदेश की लाखों महिलाओं के खाते में तीसरी तिमाही की पेंशन राशि सीधे जमा की गई है. अब इस धनराशि से इन महिलाओं के घरों में भी दीपावली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा सकेगा.
सीधे खाते में पहुंची पेंशन की राशिः सरकार ने प्रदेश के 29 लाख से अधिक निराश्रित (विधवा)महिलाओं को यह आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके जीवन में स्थिरता और राहत प्रदान की है. पेंशन की राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर हर जरूरतमंद महिला को यह सहायता समय पर मिलनी चाहिए.
पेंशन के लिए पात्रताःबता दें कि पति की मृत्यु बाद जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है और वार्षिक पारिवारिक आय 2 लाख रुपये से अधिक नहीं है. साथ ही किसी अन्य राज्य या केंद्र सरकार की पेंशन योजना से लाभान्वित न हो रही हो. ऐसी महिलाओं को निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा) के तहत पेंशन योगी सरकार की ओर से दी जाती है.