आगरा : किरवली तहसील के गांव सांथा के पति-पत्नी की राजस्थान के करौली हाईवे पर बुधवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई. दंपती कार से कैला देवी के दर्शन करने जा रहे थे. दोनों के शव कार में मिले हैं. प्रथमदृष्ट्या मामला लूट के बाद हत्या का बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस इसे रंजिश के एंगल से भी जोड़कर तफ्तीश की बात कह रही है. वहीं दंपती की हत्या की खबर से आगरा में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. दीपावली त्योहार पर दंपती की हत्या से पूरे गांव में मातम पसर गया है.
बताया गया कि बुधवार को राजस्थान के करौली में मासलपुर थाना क्षेत्र स्थित भोजपुर के पास हाईवे पर एक कार में महिला और पुरुष के शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में शवों की शिनाख्त पति और पत्नी के रूप में विकास और दीक्षा निवासी गांव सांथा, किरावली आगरा के रूप में की. दोनों की गोली मार कर हत्या की गई थी. कार हाईवे पर साइड में खड़ी थी. इसके बाद राजस्थान की करौली पुलिस ने आगरा पुलिस को सूचना दी.
करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि हाईवे पर एक कार में युवक और युवती के शव हैं. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. कार में आईडी कार्ड से युवक और युवती की पहचान हुई. पुलिस को कार में गोली के खाली खोखे मिले हैं. दोनों के शरीर पर गोली लगने के घाव हैं. एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. कार की गहनता से छानबीन की जा रही है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.