ETV Bharat / state

वाराणसी देव दीपावली में 10 लाख पर्यटकों के आने का अनुमान, क्रूज नाव बजड़ों की बुकिंग फुल

Dev Deepawali in Varanasi : वाराणसी में 84 घाटों के साथ कुंडों और पोखरों पर 15 नवंबर को देव दीपावली मनाई जाएगी.

देव दीपावली के लिए बनारस तैयार.
देव दीपावली के लिए बनारस तैयार. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

वाराणसी : देव दीपावली को लेकर कारोबारी पूरी तैयारी के साथ पर्यटकों के लिए सुविधाएं देने के प्रबंध में जुटे हैं. गंगा आरती दिखाने से लेकर घाटों की सैर कराने तक नाव, क्रूज सब तैयार हैं. वाराणसी का पर्यटन बढ़ने के साथ ही साथ यहां पर पर्यटकों के आने और क्रूज, नाव, बजड़ों में सवार होना काफी अधिक प्रचलित होता जा रहा है. ऐसे में इनकी बुकिंग भी बड़ी मात्रा में हो रही है. यूपी से लेकर अलग-अलग राज्यों के साथ ही विदेशी पर्यटक भी बुकिंग करा रहे हैं.


वाराणसी में 84 घाटों के साथ कुंडों और पोखरों पर 15 नवंबर को देव दीपावली मनाई जाएगी. हर साल की तरह इस साल भी बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है. पर्यटन विभाग के मुताबिक इस साल 10 लाख से अधिक पर्यटकों के आने का अनुमान है. ऐसे में होटलों और नाव आदि की बुकिंग भी हो गई है. पर्यटकों ने 5 हजार होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला और लॉज बुक कराए हैं. करीब एक महीने पहले से 92 फीसदी नाव, डबल डेकर बजड़े और क्रूज बुक हो चुके हैं. इसमें बैंक और कारोबारी घराने ने भी बुकिंग कराई है.


3.50 लाख रुपये में बुक हुए बजड़े : वाराणसी में बजड़ा संचालक अज्जू साहनी का कहना है कि कारोबारी घराने और बैंकों ने 60 में से 47 डबल डेकर बजड़े बुक करा लिए हैं. वहीं 6 क्रूज की भी बुकिंग लगभग हो चुकी है. वाराणसी पहुंचे बंगाल गंगा क्रूज की बुकिंग भी हुई है. घाट के बजड़ों को निजी कारोबारियों ने 3.50 लाख रुपये में बुक कराया है. अधिकतर बजड़ों की बुकिंग एक महीने पहले ही हो गई थी. नावों की बुकिंग भी 90 फीसदी से अधिक हो चुकी है. इस बार बुकिंग के दाम काफी बढ़े हुए हैं.


देव दीपावली पर कारोबार करेगा बूम : काशी की देव दीपावली देखने के लिए लोग ट्रेनों और निजी वाहनों के माध्यम से अधिक संख्या में आते हैं. ऐसे में लगभग सभी पर्यटक देव दीपावली देखने के लिए काशी में एक दिन रुकते ही हैं. इसका असर ये होता है कि 90 फीसदी से अधिक होटल, लॉज आदि के कमरे बुक हो जाते हैं. बिना एसी के कमरे भी एसी के दाम में लोग लेने को तैयार रहते हैं. देव दीपावली पर भी पर्यटन कारोबार बूम करने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : काशी विश्वनाथ धाम में आप भी घर बैठे कर सकते हैं दीपदान, देव दीपावली पर पितरों के नाम जलाए जाएंगे दीये

यह भी पढ़ें : देश की खातिर जान देने वाले जवानों की याद में काशी के गंगा घाट पर जले आकाशदीप

वाराणसी : देव दीपावली को लेकर कारोबारी पूरी तैयारी के साथ पर्यटकों के लिए सुविधाएं देने के प्रबंध में जुटे हैं. गंगा आरती दिखाने से लेकर घाटों की सैर कराने तक नाव, क्रूज सब तैयार हैं. वाराणसी का पर्यटन बढ़ने के साथ ही साथ यहां पर पर्यटकों के आने और क्रूज, नाव, बजड़ों में सवार होना काफी अधिक प्रचलित होता जा रहा है. ऐसे में इनकी बुकिंग भी बड़ी मात्रा में हो रही है. यूपी से लेकर अलग-अलग राज्यों के साथ ही विदेशी पर्यटक भी बुकिंग करा रहे हैं.


वाराणसी में 84 घाटों के साथ कुंडों और पोखरों पर 15 नवंबर को देव दीपावली मनाई जाएगी. हर साल की तरह इस साल भी बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है. पर्यटन विभाग के मुताबिक इस साल 10 लाख से अधिक पर्यटकों के आने का अनुमान है. ऐसे में होटलों और नाव आदि की बुकिंग भी हो गई है. पर्यटकों ने 5 हजार होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला और लॉज बुक कराए हैं. करीब एक महीने पहले से 92 फीसदी नाव, डबल डेकर बजड़े और क्रूज बुक हो चुके हैं. इसमें बैंक और कारोबारी घराने ने भी बुकिंग कराई है.


3.50 लाख रुपये में बुक हुए बजड़े : वाराणसी में बजड़ा संचालक अज्जू साहनी का कहना है कि कारोबारी घराने और बैंकों ने 60 में से 47 डबल डेकर बजड़े बुक करा लिए हैं. वहीं 6 क्रूज की भी बुकिंग लगभग हो चुकी है. वाराणसी पहुंचे बंगाल गंगा क्रूज की बुकिंग भी हुई है. घाट के बजड़ों को निजी कारोबारियों ने 3.50 लाख रुपये में बुक कराया है. अधिकतर बजड़ों की बुकिंग एक महीने पहले ही हो गई थी. नावों की बुकिंग भी 90 फीसदी से अधिक हो चुकी है. इस बार बुकिंग के दाम काफी बढ़े हुए हैं.


देव दीपावली पर कारोबार करेगा बूम : काशी की देव दीपावली देखने के लिए लोग ट्रेनों और निजी वाहनों के माध्यम से अधिक संख्या में आते हैं. ऐसे में लगभग सभी पर्यटक देव दीपावली देखने के लिए काशी में एक दिन रुकते ही हैं. इसका असर ये होता है कि 90 फीसदी से अधिक होटल, लॉज आदि के कमरे बुक हो जाते हैं. बिना एसी के कमरे भी एसी के दाम में लोग लेने को तैयार रहते हैं. देव दीपावली पर भी पर्यटन कारोबार बूम करने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : काशी विश्वनाथ धाम में आप भी घर बैठे कर सकते हैं दीपदान, देव दीपावली पर पितरों के नाम जलाए जाएंगे दीये

यह भी पढ़ें : देश की खातिर जान देने वाले जवानों की याद में काशी के गंगा घाट पर जले आकाशदीप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.