बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तबादले का दौर जारी, गोपालगंज DM समेत बिहार प्रशासनिक सेवा के 29 अधिकारी इधर से उधर - Bihar Officers Transfer - BIHAR OFFICERS TRANSFER

Transfer Of Officers In Bihar: नीतीश सरकार ने गोपालगंज के डीएम और बिहार प्रशासनिक सेवा के 29 अधिकारियों का तबादला किया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

Bihar Officers Transfer
बिहार में अधिकारियों का तबादला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 28, 2024, 10:08 AM IST

पटना:एक बार फिर बड़े पैमाने पर बिहार में अधिकारियों का तबादलाहुआ है. बिहार सरकार ने 2015 बैच के आइएएस अधिकारी प्रशांत कुमार सीएच को गोपालगंज जिले का नया डीएम नियुक्त किया है. प्रशांत कुमार सीएच अभी समाज कल्याण विभाग के निदेशक के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, जहानाबाद के एसडीओ विकास कुमार को पटना में वरीय उप समाहर्ता बनाया गया है.

बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर:पूर्वी चंपारण में वरीय उप समाहर्ता रश्मि सिन्हा को आरा सदर का एसडीओ और सारण के वरीय उप समाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा को जहानाबाद का एसडीओ बनाया गया है. पटना के एडीएम सतीश रंजन को सुपौल का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बनाया गया है. नगर विकास के उप सचिव राहुल बर्मन को राज्य आवास बोर्ड का भूसंपदा पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव, सारण के एडीएम शंभू शरण पांडेय को पूर्वी चंपारण का डीडीसी, पूर्णिया के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मुकेश कुमार को सारण का एडीएम बनाया गया है.

गया के इन अधिकारियों का तबादला:वहीं, गया के एडीएम विधि व्यवस्था शशि शेखर को पटना नगर निगम का उप नगर आयुक्त बनाया गया है. गया के एडीएम रवींद्र कंमार दिवाकर को एडीएम पटना, तकनीकी सेवा आयोग में ओएसडी मेघावी को एडीएम शिवहर, गया में एडीएम आपदा प्रबंधन कुमार पंकज को गया में ही एडीएम कानून व्यवस्था का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

कई विभागों के सचिव इधर से उधर:समाज कल्याण विभाग की संयुक्त सचिव कुमारी सीमा को बिहार स्वास्थ्य आधारभूत संरचना निगम का मुख्य महाप्रबंधक बनाया गया है. इसी पद पर कार्यरत नजर हसन को पंचायती राज विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. निगम के महाप्रबंधक रवींद्र कुमार को खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग में संयुक्त सचिव, मुजफ्फरपुर के नगर दंडाधिकारी रविशंकर शर्मा को गया में एडीएम विभागीय जांच बनाया गया.

पूर्णिया में भू-अर्जन पदाधिकारी का ट्रांसफर:वैशाली के जिला पंचायती राज पदाधिकारी हरेंद्र राम को बिहार स्वास्थ्य आधारभूत संरचना निगम का महाप्रबंधक, आपदा प्रबंधन विभाग के ओएसडी शैलेश चंद्र दिवाकर को स्वास्थ्य सुरक्षा समिति का प्रशासी पदाधिकारी बनाया गया है. मगध प्रमंडल के संयुक्त विभागीय जांच आयुक्त बृन्दा लाल की सेवा स्वास्थ्य विभाग को दी गयी है. नालंदा के एडीएम रवींद्र कुमार को पूर्णिया में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बनाया गया है.

कई एडीएम का स्थानांतरण:समस्तीपुर के एडीएम पवन कुमार मंडल को कैमूर का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, वैशाली के उप समाहर्ता अमन कुमार सुमन को मधेपुरा का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कैमूर के एडीएम संजीव कुमार सज्जन को मधुबनी का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, गया के एडीएम धीरज कुमार सिन्हा को नवादा का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, बाढ़ के अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी गोविंद कुमार को वैशाली का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बनाया गया है.

इन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी का तबादला:वहीं, मुजफ्फरपुर के एडीएम विनीत कुमार को बक्सर का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी साकेत सुमन सौरभ को नालंदा का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, नालंदा के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रंजीत कमार को बेगूसराय का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, किशनगंज के एडीएम मो. अजमल खुर्शीद को कटिहार का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और नवादा के एडीएम शशांक राज को जहानाबाद का जिला भू अर्जन पदाधिकारी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:

नीतीश सरकार ने 7 IAS अधिकारियों का किया तबादला, मिहिर कुमार सिंह की बढ़ी जिम्मेदारी - IAS Transfer In Bihar

बिहार में तबादले का दौर जारी, 9 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर - IPS TRANSFER IN BIHAR

पुलिस विभाग में नीतीश की 'सर्जरी', 15 IPS का तबादला, 10 दिनों में 52 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर - IPS TRANSFER IN BIHAR

ABOUT THE AUTHOR

...view details