झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीएयू एग्रोटेक किसान मेला में 28 किलो का कोहड़ा आकर्षण का केंद्र, कृषि प्रदर्शनी में अन्य कई उत्पाद देखकर हो जाएंगे हैरान - AGROTECH KISAN MELA 2025

रांची में आयोजित एग्रोटेक किसान मेला में कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है. जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

Agrotech Kisan Mela In Ranchi
रांची में आयोजित एग्रोटेक किसान मेला में कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 10, 2025, 3:08 PM IST

रांचीःबिरसा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित एग्रोटेक किसान मेला 2025 में हर दिन लोगों की भीड़ उमड़ रही है. तीन दिवसीय मेले में बड़ी संख्या में किसान और आम लोग पहुंच रहे हैं. मेले में कुल 120 स्टॉल लगाए गए हैं. जिसके माध्यम से खेती-बाड़ी की आधुनिक तकनीक से लेकर किसानों द्वारा उत्पादित फलों, सब्जियों, फूलों और बोनसाई पेड़ों की भी प्रदर्शनी लगाई गई है.

किसानों के लिए प्रतियोगिता

हर वर्ष की तरह इस बार भी मेले में बीएयू के उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रगातिशील किसानों के बीच एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए सब्जी उत्पादक किसानों में होड़ लगी हुई है.

एग्रोटेक किसान मेला पर रिपोर्ट और जानकारी देते किसान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

28 किलो का कोहड़ा आकर्षण का केंद्र

दो वर्ष से लगातार शिमला मिर्च और कद्दू-कोहड़ा सेगमेंट में पुरस्कार जीतने वाले पिठोरिया ब्लॉक के किसान मोहम्मद आलिम अंसारी कहते हैं कि बेहद सावधानी से कोहड़ा का रख-रखाव करना पड़ता है. पिछली बार 34 किलो का कोहड़ा मेले में लाया था. इसके लिए पिछली बार उन्हें पुरस्कार भी मिला था. इस बार मो आलिम अंसारी 28 किलो का कोहड़ा लेकर मेले में पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार वह कोहड़ा के अलावा शिमला मिर्च, सफेद कोहड़ा(भतुआ) और कद्दू लेकर आये हैं.

सब्जी उत्पादक किसानों पर ध्यान दें सरकार

एग्रोटेक किसान मेले में चार किस्म के आलू लेकर पहुंचे बोड़ैया के किसान मधु साव कहते हैं कि जो लोग सब्जियां नहीं उगाते हैं वही यह कहते हैं कि इसमें बहुत मुनाफा होता है. जबकि सच्चाई यह है कि आज सब्जी उत्पादक किसान बर्बादी के कागार पर हैं. सरकार को सब्जियों के लिए बाजार उपलब्ध कराना चाहिए.

होशियारी से खेती करने की जरूरत

वहीं अनगड़ा से आये एक प्रगतिशील किसान मो. शाहनवाज ने कहा कि अब समय है कि किसान होशियारी से खेती करें. वह पहले से ही यह अनुमान लगा लें कि जिस सब्जी को वह अभी लगा रहे हैं जब वह तैयार होगी तब उसकी कीमत कितनी होगी. बाजार में क्या रेट मिलेगा.

रांची में आयोजित एग्रोटेक किसान मेला में स्कूली बच्चे. (फोटो-ईटीवी भारत)

पशुओं को होनेवाली खुरहा रोग की दी गई जानकारी

एग्रोटेक किसान मेला -2025 में वेटनरी कॉलेज द्वारा लगाए गए स्टाल में पशुपालकों को खुरहा, मुंह चिपका बीमारी, उसके लक्षण और बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं. वहीं बीएयू के अभियंत्रण विभाग की ओर से कृषि में तकनीक को बढ़ावा देने के लिए कई मशीनें प्रदर्शित की गई हैं.

ये भी पढ़ें-

BAU में 'एग्रोटेक किसान' मेला का सीएम ने किया उद्घाटन, कहा- हर जिले का कृषक पाठशाला तब सार्थक जब वहां किसान पहुंचे - AGROTECH KISAN MELA 2025

रांची में आयोजित एग्रोटेक किसान मेला का समापन, बोले राज्यपाल- खेती-किसानी सभी संस्कृति की जननी - Birsa Agricultural University

BAU Agrotech Kisan Mela के समापन समारोह में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष, बोले- राज्य में मेगा लिफ्ट इरिगेशन जैसी परियोजना की जरूरत - Ranchi News

ABOUT THE AUTHOR

...view details