वाराणसी:मतदान कार्मिकों का वाराणसी में पहला प्रशिक्षण अप कॉलेज कैंपस में पूरा किया गया. इसके लिए 3000 से ज्यादा कर्मचारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन इसमें गई कर्मचारी नदारद रहे. इसमें 27 कर्मचारी अनुपस्थित रहे थे. इसके बाद अब जिलाधिकारी इन सभी का वेतन रोकने का आदेश दिया है.
प्रशिक्षण के लिए 3040 कार्मिकों को बुलाया गया था
उदय प्रताप कॉलेज परिसर स्थित उदय प्रताप इंटर कॉलेज, उदय प्रताप पब्लिक स्कूल एवं आरएसएमटी में सोमवार दो पालियों पूरा हुआ. प्रशिक्षण के लिए आज 3040 कार्मिकों को तीनों सेंटर्स पर बुलाया गया था. उदय प्रताप इंटर कॉलेज में दोनों पालियां में 11 पीठासीन अधिकारी एवं 11 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए गए था. आरएसएमटी में 8 पीठासीन अधिकारी 13 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए गए थे. उदय प्रताप पब्लिक स्कूल में 8 पीठासीन अधिकारी एवं 13 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए थे. इस तरह सोमवार को कुल 27 पीठासीन अधिकारी एवं 37 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए गए थे.