हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

DU में प्रोफेसर बनने का झांसा देकर ठगे 26 लाख, 2 गिरफ्तार - JOB PLACEMENT FRAUD

दिल्ली यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 26 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है.

JOB PLACEMENT FRAUD
प्रोफेसर बनने का झांसा देकर ठगे 26 लाख (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 3, 2025, 10:51 PM IST

गुरुग्राम:उद्योग विहार थाने में दिल्ली यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 26 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर है.

दरअसल, एक व्यक्ति ने उद्योग विहार गुरुग्राम थाने में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया कि उसकी बहन को दिल्ली यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर लगवाने के नाम पर आरोपियों ने धोखाधड़ी की है. वर्ष 2023/24 में की गई इस धोखाधड़ी से आरोपियों ने 26 लाख रुपये ऐंठ लिए. जब प्रोफेसर पद पर नियुक्ति नहीं करवाई गई, तो पैसे मांगने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. शिकायत पर थाना उद्योग विहार गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार : थाना उद्योग विहार, गुरुग्राम के नेतृत्व में सहायक उप-निरीक्षक नरेश कुमार और पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 2 आरोपियों को काबू किया गया. आरोपियों की पहचान ओमकार यादव निवासी खेड़की बाघनकी, गुरुग्राम (उम्र-30 वर्ष) और संदीप कुमार निवासी गांव हसनगढ़, सांपला जिला रोहतक (उम्र-38 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस टीम द्वारा आरोपी ओमकार को खेड़की बाघनकी गुरुग्राम से और आरोपी संदीप को हसनगढ़ सांपला से काबू किया गया. आगामी पूछताछ के लिए पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की पुलिस हिरासत में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें :वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर बैंक की महिला क्लर्क से 82 हजार की ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details