गुरुग्राम:उद्योग विहार थाने में दिल्ली यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 26 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर है.
दरअसल, एक व्यक्ति ने उद्योग विहार गुरुग्राम थाने में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया कि उसकी बहन को दिल्ली यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर लगवाने के नाम पर आरोपियों ने धोखाधड़ी की है. वर्ष 2023/24 में की गई इस धोखाधड़ी से आरोपियों ने 26 लाख रुपये ऐंठ लिए. जब प्रोफेसर पद पर नियुक्ति नहीं करवाई गई, तो पैसे मांगने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. शिकायत पर थाना उद्योग विहार गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.