जोधपुर :25वां जोधपुर पोलो सीजन-2024 जोधपुर पोलो एवं इक्विस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के तत्वावधान में 27 नवंबर से 30 दिसम्बर तक पूर्व महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन पोलो मैदान में आयोजित होगा. इससे पहले 22 नवंबर को पूर्व महाराजा हनवंत सिंह मेमोरियल हॉर्स राइड 40 किमी, जिले के सरगांव में आयोजित होगी. यह आयोजन एन्डयोरेन्स राइड इक्विस्टेरियन फैडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में जोधपुर पोलो एंड इक्वीस्ट्रीयन इन्स्टीट्युट व अखिल भारतीय मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी द्वारा किया जाएगा.
जोधपुर पोलो एवं इक्वीस्टेरियन इंस्टीट्यूट के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि 25वां पोलो सीजन 2024 में 5 टूर्नामेंट व 7 एक दिवसीय प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे. इसमें देश के नामचीन पोलो प्लेयर भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि हॉर्स राइडिंग की प्रतियोगिता हम पहले भी कई बार आयोजित कर चुके हैं. इस वर्ष फिर से यह प्रतियोगिता संचालन करने का हमें गौरव प्राप्त हुआ है. उन्होने बताया कि मारवाड़ी घोड़ों की नस्ल में भी लम्बी दूरी तक जाने की क्षमता है. इतिहास में काफी प्रमाण हैं, जहां इस नस्ल के घोड़ों ने लंबी दूरियां तय करके इतिहास रचा है. मारवाड़ी घोड़ों के संरक्षण के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया जा रहा है.