लखनऊ:एमबीबीएस प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए शुरू होने वाली पहले चरण की काउंसिलिंग में 25 हजार 831 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेश कराया था. इनमें विभिन्न कारणों से 2551 अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया गया है. शेष की मेरिट सूची चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है.
इन कारणों से किया गया बहार:राज्य में 38 सरकारी मेडिकल कॉलेज समेत 105 मेडिकल कॉलेजों में 12 हजार 100 एमबीबीएस सीटों पर दाखिले के लिए प्रथम चरण की काउंसिलिंग में पंजीकरण कराने वालों में 2074 अभ्यर्थियों को पंजीकरण शुल्क न जमा करने और 477 को दस्तावेज जांच में त्रुटियां पाने पर काउंसिलिंग से बाहर कर दिया गया है. शेष सभी अभ्यर्थियों को 27 अगस्त से मनपसंद कॉलेजों की प्राथमिकताएं देनी होंगी. जिसके बाद सीट आवंटन परिणाम घोषित किए जाएंगे. इनमें से तीन मेडिकल कॉलेज शामली, महाराजगंज, संभल, पीपीपी मोड पर संचालित हैं, जबकि 54 मेडिकल कॉलेज प्राइवेट हैं.
इसे भी पढ़े-नीट यूजी परीक्षा 2024; काउंसिलिंग की तैयारी को लेकर एक्सपर्ट ने दिए खास टिप्स - Uttar Pradesh NEET Exam 2024
नीट काउंसलिंग प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन के दौरान इन बातों का रखें ध्यान:चिकित्सा शिक्षाविद (medical academician) शहनवाज खान ने कहा कि सबसे पहले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर दिए गए लिंक 'AYUSH NEET UG Counselling 2024' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद स्टूडेंट्स को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा और रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म ध्यान से भरना होगा और मांगे गए जरूरी डॉक्युमेंट को अपलोड करना होगा. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भरकर सबमिट करनी होगी. सबसे आखिरी में स्टूडेंट्स को कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करना है. एप्लीकेशन फॉर्म का भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.