राजाखेड़ा (धौलपुर).जिले के राजाखेड़ा उपखंड के दिहोली थाना क्षेत्र के हथवारी गांव में मंगलवार को एक 25 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है.
मामले की सूचना जब मृतक के परिजनों को लगी, तो दिहोली थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया. जहां पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है. घटना को लेकर मृतक के भांजे राजकुमार पुत्र रामकिशन निवासी हथवारी थाना दिहोली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार को मेरे मामा धर्मा पुत्र गुलशन जाति जाटव उम्र 25 साल ने आत्महत्या कर ली.