रुद्रपुर: दुकान से नकदी और चांदी के सिक्के चोरी करने के मामले में 8 माह से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी को बाजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले आठ माह से ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बच रहा था. इससे पहले भी कोतवाली पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बहरहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
पुलिस के मुताबिक 10 फरवरी 2024 को वादी मनुप्रताप शर्मा ने कोतवाली बाजपुर में तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया था कि कुछ अज्ञात चोरों द्वारा उसकी दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे दो लाख रुपए और चांदी के सिक्के चोरी किए गए थे. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई.