पटना: बिहार में जून से अक्टूबर तक मानसून की अवधि सरकार ने तय की है. उस हिसाब से मानसून को अब तीन महीने हो गए हैं. बिहार के 5 जिलों नवादा, अरवल, औरंगाबाद, गया और शेखपुरा को छोड़कर अधिकांश जगह सामान्य से कम बारिश हुई है. मधुबनी में 52 प्रतिशत कम बारिश रिकार्ड की गई है तो वहीं वैशाली में 51 प्रतिशत सामान्य से कम बारिश हुई है. सारण में 50 प्रतिशत सामान्य से कम बारिश हुई है.
अगस्त में कितनी हुई बारिश: मौसम विभाग के अनुसार अभी मानसून की विदाई में लगभग 2 महीने का समय है. बिहार में शुरू में मानसून की सक्रियता रही लेकिन उसके बाद मानसून की लगातार बेरुखी देखने को मिली है. उधर 2023 और 2022 में भी बिहार में सामान्य से कम बारिश रिकार्ड की गई थी. अब एक बार फिर से इस साल भी सामान्य से कम बारिश होने की आशंका है.
17 जिले में सामान्य से कम बारिश:मौसम विभाग के अनुसार अगस्त तक 768.5 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी लेकिन अभी तक 574.8% ही बारिश रिकार्ड की गई है, इस तरह लगभग 25 प्रतिशत बारिश कम हुई है. 17 जिलों में 30 से 52 प्रतिशत कम बारिश रिकार्ड की गई है. जिन जिलों में बारिश कम हुई है उसमें मधुबनी में 52 प्रतिशत, वैशाली में 51 प्रतिशत , सारण में 50 प्रतिशत, दरभंगा में 49 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 44 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 43 प्रतिशत, समस्तीपुर में 43 प्रतिशत हुई है.