ऊना: उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीर निगाह के पास गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसे में पंजाब के मानसा जिले के करीब 25 श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया गया.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन की तरफ से घायलों को फौरी राहत प्रदान करने के लिए तहसीलदार शिखा राणा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंची. बताया जा रहा है कि तीखी उतराई पर चालक ट्रैक्टर पर काबू नहीं रख सका जिसके चलते ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और ट्रैक्टर में सवार सभी श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए.
घायलों में महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है. हादसे में तीन की हालत नाजुक है. जानकारी के मुताबिक पंजाब के मानसा जिला के वोहा निवासी श्रद्धालु मंगलवार को नैना देवी पहुंचे थे और वहां से माथा टेकने के बाद बुधवार पीर निगाह पहुंचे. पीर निगाह में गुरुवार सुबह माथा टेकने के बाद सभी श्रद्धालु वापस मानसा के लिए निकले थे. इस दौरान मंदिर परिसर से कुछ दूरी पर ट्राली बेकाबू होने से यह हादसा हो गया.
हादसे के दौरान किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन करीब दो दर्जन श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए जिनमें महिलाएं और बच्चे ज्यादा हैं. सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ ने इनका उपचार शुरू कर दिया है.