उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रैदासियों को मिलने वाली है बड़ी सौगात, काशी में लगी संत रविदास की सबसे ऊंची 25 फीट की प्रतिमा, जानिए क्या है खास

सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर परिसर में संत रविदास (25 feet statue of Saint Ravidas) की 25 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा 9 फीट चौड़े घोड़े और 10 फीट ऊंचे चबूतरे पर की गई है. इस प्रतिमा का निर्माण ललित कला अकादमी ने 1.20 करोड़ रुपये में कराया है. इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 1:43 PM IST

काशी में लगी संत रविदास की सबसे ऊंची 25 फीट की प्रतिमा

वाराणसी : रविदास जयंती के मौके पर बनारस से संत रविदास के अनुयायियों को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. यह बड़ी सौगात होगी सबसे ऊंची प्रतिमा की. जी हां! वाराणसी में संत रविदास की सबसे ऊंची कांस्य प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा. बड़ी बात यह है कि, इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना है. बता दें कि रविदास मंदिर का विस्तारीकरण भी किया गया और इस बार जयंती के मौके पर अनुयायियों के लिए संत रविदास की 25 फीट लंबी प्रतिमा की सौगात दी जाएगी.

संत रविदास की प्रतिमा का करेंगे अनावरण :बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माघ पूर्णिमा पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहे हैं. इस विशेष दिन पीएम मोदी सीर गोवर्धन में संत रविदास की स्थली पर शीश नवाएंगे. इस दौरान वे संत रविदास की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. इसके साथ ही मंदिर के विकास एवं अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी ने ही साल 2019 में इसकी आधारशिला रखी थी. अब इसके लोकार्पण के लिए मंदिर प्रशासन की तरफ से उन्हें आमंत्रित किया गया है. हालांकि उनके लोकार्पण करने की तारीख अभी तय नहीं हो सकी है. वहीं वाराणसी विकास प्राधिकरण ने इस मंदिर की बाउंड्री कराई है.


सरकार से की गई थी कायाकल्प की मांग : मंदिर के ट्रस्टी के एल सरोज ने बताया, 'संत रविदास महाराज की 647वीं जयंती बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जा रही है. उसके लिए हमारे चेयरमैन जालंधर से स्पेशल गाड़ी से एनआरआई और अपने अन्य लोगों के साथ 22 तारीख को यहां पर पहुंच रहे हैं. यहां पर जो भी कार्यक्रम होता है वह उनकी ही तत्वाधान में होता है. यहां पर लंगर के साथ ही रहने के लिए भी सुविधाएं तैयार की जाती हैं. ट्रस्ट की तरफ से सब कुछ नि:शुल्क होता है. 2019 में हमारे ट्रस्ट की तरफ से कुछ प्रयास किए गए थे. इसमें उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार से यह मांग की गई थी कि हमारे लिए भी कुछ ऐसी व्यवस्थाएं हों, जिससे मंदिर का कायाकल्प हो.'

मंदिर के कायाकल्प के लिए 50 करोड़ का बजट :उन्होंने बताया कि मंदिर का कायाकल्प करने एवं यहां पर अन्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए हमने एक प्रोजेक्ट की मांग की थी, जिससे आने वाले युगों के लिए कोई अच्छा संदेश जाए. 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संत निरंजन दास जी महाराज ने इसका शिलान्यास किया था. उसका एक प्रोजेक्ट हमें दिया गया जो 50 करोड़ का था. उसमें 3.62 एकड़ जमीन थी, यहां पर पार्क बनाया जाना था. यहां पर महाराज जी की प्रतिमा लगनी थी. उनकी प्रतिमा की जो ऊंचाई है वह 25 की है और ब्रॉन्ज की बनी हुई है, जिसे ललित कला अकादमी लखनऊ ने बनाया है. इसके साथ ही अन्य प्रक्रिया वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा किया जा रहा है.

मंदिर परिसर में ये रहेंगी सुविधाएं
1- ओपन जिम
2- पाथवे
3- शौचालय
4- किड्स प्ले एरिया
5- स्प्रिंकलर युक्त लाॅन
6- पार्क
7- लाइब्रेरी

अनुयायियों के लिए है एक बड़ी सौगात : मंदिर के ट्रस्टी बताया कि, संत रविदास की प्रतिमा का बनाया जाना हमारे लिए खुशी की बात है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करते हैं कि रविदास जी की यह प्रतिमा दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा है. हमारे लिए खुशी की बात ये भी है कि जो हमारे अनुयायी यहां पर आएंगे वे इसे देखेंगे. उन्होंने बताया कि हमारे अनुयायियों को दर्शन करने का मौका मिलेगा. जो यहां पर आते हैं उन्हें भी यहां पर इस प्रतिमा को देखकर आनंद की अनुभूति होगी. यह हमारे अनुयायियों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है, जोकि बनारस के लिए दी गई है.

इस तरह से स्थापित की गई है प्रतिमा :सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर परिसर में संत रविदास की 25 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा 9 फीट चौड़े घोड़े और 10 फीट ऊंचे चबूतरे पर की गई है. करीब 3000 किलोग्राम वजनी इस प्रतिमा का निर्माण ललित कला अकादमी ने 1.20 करोड़ रुपये में कराया है. चबूतरा 50 लाख रुपये की लागत में बनाया गया है, जबकि मंदिर का विस्तार 3.62 एकड़ में होना है. वहीं मंदिर का सत्संग हॉल बनकर तैयार हो गया है. मंदिर तक पहुंचने के लिए अनुयायियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए हाईवे से सीधी सड़क बनाने, पार्क, लाइब्रेरी समेत अन्य विकास कार्य होने हैं. इसके अलावा 50 चार पहिया और 100 दो पहिया वाहनों लिए पार्किंग बनाई जानी है.
यह भी पढ़ें : वाराणसी में स्थापित होगी संत शिरोमणि रविदास की 25 फीट ऊंची प्रतिमा, तैयार होगा भव्य पार्क

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले इसी माह पीएम मोदी जाएंगे काशी, संत रविदास को नमन कर देंगे करोड़ों की सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details