पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के वायसी थाना क्षेत्र के चनकी तारावाड़ी गांव में देर रात डकैतों ने फायरिंग एवं बम विस्फोट कर तीन घरों में लूट की घटना को अंजाम दिया. लूट में लगभग 18 भर सोना, 3 किलोग्राम चांदी एवं एक लाख नगदी ले जाने की बात सामने आ रही है. जब ग्रामीणों ने डकैतों को घेरने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी, जिसमें एक महिला एवं एक पुरुष जख्मी हो गए. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है.
एक परिवार के 3 घरों में डकैती: मिली जानकारी के अनुसार, बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी पंचायत के चनकी गांव में देर रात तकरीबन 2 दर्जन डकैतों ने एक ही परिवार के तीन घरों में डकैती की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें मो नईम, मो नौसाद, मो अहिजुल के घर डकैतों ने अंजाम दिया है. घर के गृह स्वामी फरहाज ने बताया कि नईम की शादी पिछले महीने 15 मई को हुई थी. ऐसे में घर में घुसे डकैतों ने मारपीट कर दुल्हन के सभी जेवरात समेत 1 लाख चालीस हजार कैश लेकर फरार हो गए.
चार राउंड फायरिंग: उन्होंने कहा कि दहशत फैलाने के लिए सबसे पहले डकैतों ने चार से पांच बार गोली फायरिंग की. साथ ही घर के आसपास बम फोड़ दिया. फिर हम सभी के साथ मारपीट करने लगे. गृहस्वामी ने बताया कि बंगाल के दालकोला पूर्णिया मोड़ होते हुए महानंदा नदी पार कर 20 नकाबपोश डकैत आए थे. सभी कम उम्र के लग रहे थे. लेकिन बहुत गाली गलौज कर रहे थे. वहीं, महिला अफरोजा घर से बाहर निकलने के दौरान डकैतों ने एक गोली सिर पे मारने से साईड से छिटककर निकल गया, जिसमें वह घायल हो गई.