बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में 25 डकैतों ने बम धमाका कर 3 घरों में डाला डाका, सोना-चांदी और 2 लाख कैश लूटकर हुए फरार, दो को मारी गोली - Loot In Purnea - LOOT IN PURNEA

Firing In Purnea: पूर्णिया में एक ही परिवार के तीन घरों में लूटपाट की गई है. बंगाल से आए 25 डकैतों ने घर में रखे जेवरात समेत 2 लाख कैश पर अपना हाथ साफ कर लिया. वहीं, इस दौरान डकैतों ने दहशत फलाने के उद्देश्य से गोलीबारी और बमबारी भी की, जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं.

Firing In Purnea
पूर्णिया में 25 डकैतों ने बम धमाका कर 3 घरों में डाला डाका (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 13, 2024, 7:58 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के वायसी थाना क्षेत्र के चनकी तारावाड़ी गांव में देर रात डकैतों ने फायरिंग एवं बम विस्फोट कर तीन घरों में लूट की घटना को अंजाम दिया. लूट में लगभग 18 भर सोना, 3 किलोग्राम चांदी एवं एक लाख नगदी ले जाने की बात सामने आ रही है. जब ग्रामीणों ने डकैतों को घेरने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी, जिसमें एक महिला एवं एक पुरुष जख्मी हो गए. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है.

एक परिवार के 3 घरों में डकैती: मिली जानकारी के अनुसार, बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी पंचायत के चनकी गांव में देर रात तकरीबन 2 दर्जन डकैतों ने एक ही परिवार के तीन घरों में डकैती की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें मो नईम, मो नौसाद, मो अहिजुल के घर डकैतों ने अंजाम दिया है. घर के गृह स्वामी फरहाज ने बताया कि नईम की शादी पिछले महीने 15 मई को हुई थी. ऐसे में घर में घुसे डकैतों ने मारपीट कर दुल्हन के सभी जेवरात समेत 1 लाख चालीस हजार कैश लेकर फरार हो गए.

चार राउंड फायरिंग: उन्होंने कहा कि दहशत फैलाने के लिए सबसे पहले डकैतों ने चार से पांच बार गोली फायरिंग की. साथ ही घर के आसपास बम फोड़ दिया. फिर हम सभी के साथ मारपीट करने लगे. गृहस्वामी ने बताया कि बंगाल के दालकोला पूर्णिया मोड़ होते हुए महानंदा नदी पार कर 20 नकाबपोश डकैत आए थे. सभी कम उम्र के लग रहे थे. लेकिन बहुत गाली गलौज कर रहे थे. वहीं, महिला अफरोजा घर से बाहर निकलने के दौरान डकैतों ने एक गोली सिर पे मारने से साईड से छिटककर निकल गया, जिसमें वह घायल हो गई.

जान से मारने की दी धमकी: डकैतों ने जाते-जाते अल्टिमेटम देते हुए कहा अगर ज्यादा शोर हल्ला गुल्ला मचाओगे तो जान से मार देंगे. वहीं, इसी बीच हौसला दिखाते हुए डकैतों का पीछा करते हुए पूर्व वार्ड सदस्य आफाक आलम ने महानंदा नदी में छिपकर डकैतों को पकड़ने के लिए लाठी से वार किया. लेकिन डकैतों ने हाथ छुड़ाकर पूर्व वार्ड सदस्य के हाथ में गोली मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए. उनका इलाज पूर्णिया जीएमसीएच में चल रहा है.

हाथ में गोली फंसी:डाक्टर ने बताया है कि अभी हाथ में गोली फंसा हुआ है. ऑपरेशन करने के बाद गोली निकला जाएगा. वहीं, डकैतों ने महानंदा नदी किनारे एक हथौडा, 11 जोड़ी जूता चप्पल, बास, डंडे, सिगरेट का डब्बा, पानी का बोतल छोड़ा है. वहीं, घर के आसपास एक गोली छोड़ गया है. इस मामले में बायसी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया अभी जांच चल रही हैं. जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े- बिहार में ये क्या हो रहा है, दिनदहाड़े बीच रोड पर बस रोका, लूटपाट का विरोध किया तो दो लोगों को मार दी गोली - Loot In Begusarai

ABOUT THE AUTHOR

...view details