पटना:लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद केंद्र सरकार के साथ ही बिहार सरकार भी प्रॉपर तरीके से काम कर रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारकी अध्यक्षता में हो रही बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म हो चुकी है, लेकिन यह बैठक कई मायनों में खास रही है. सबसे बड़ी बात ये कि नीतीश सरकार ने दलितों, महादलितों, अल्पसंख्यकों और अति पिछड़ा वर्ग के लिए बड़ा ऐलान किया है.
नीतीश सरकार ने खोला खजाना: नीतीश कैबिनेट में वित्तीय वर्ष 2024- 25 में स्थापना और प्रतिबद्ध व्यय के अंतर्गत महादलित, दलित और अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना कार्यक्रम के संचालन के लिए 7 अरब 74 करोड़ 24 लाख 89 हजार 895 रुपए अनुदान की राशि की स्वीकृति दी गई है. वहीं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बिहार बेरोजगारी भत्ता नियमावली 2024 की स्वीकृति दी गई है.