लखनऊ (डेस्क): उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कई परिवारों के लिए काला दिन साबित हुआ, जो पूरी जिंदगी नहीं भूल पाएंगे. प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलसुबह से शुरू हुआ सड़क हादसों का सिलसिला देर रात जारी रहा. सड़कें खून से लाल होती गईं और पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां दौड़ती रही हैं. इनमें से कई लोग वो भी हादसे के शिकार हुए हैं, जो वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे. हालांकि हर साल सर्दियों में जब कोहरा बढ़ने लगता है तो सड़क हादसों का सिलसिला जारी हो जाता है. इस सीजन में अभी तक पिछले 24 घंटे में सड़क हादसे में सबसे अधिक 24 लोगों की जानें गई हैं. इन हादसों में करीब 20 लोग घायल भी हुए हैं. इसके पहले गुरुवार को अलग-अलग सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई थी. अब देखना होगा कि सरकार और शासन-प्रशासन इन हादसों से सबक लेकर कोई पुख्ता इंतजाम करती है या सिलसिला जारी रहेगा.
पीलीभीत में 6 लोगों की मौत
पीलीभीत बेटी के वलीमे से उत्तराखंड अपने घर लौट रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 4 लोग घायल हुए हैं. हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए थे. योगी आदित्यनाथ ने भी इस सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
चित्रकूट में ट्रक-बोलेरो की टक्कर में 6 लोगों की मौत
चित्रकूट के रैपुरा इलाके में एनएच-35 पर शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हुआ. ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक मध्यप्रदेश के छतरपुर के गुलगंज निवासी जमुना अहिरवार के परिवार में किसी सदस्य की मौत हो गई थी. जमुना अपनी पत्नी-बच्चों और रिश्तेदारों समेत कुल 11 लोगों के साथ प्रयागराज अस्थियां विसर्जित करने गए थे. चालक को अचानक झपकी आ गई और बोलेरो दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी.
कन्नौज में स्लीपर बस और टैंकर की टक्कर में 8 की मौत, 19 घायल
कन्नौज जिले में शुक्रवार दोपहर को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक प्राइवेट स्लीपर बस रॉन्ग साइड आ रहे टैंकर से टकरा गई. हादसे में बस के 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हुए हैं. यह हादसा दिन में हुआ है. जिसमें कोहरे का नहीं ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है. हादसे के समय बस में 40 सवारियां मौजूद थीं. पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.