दुर्ग:सेलूद गांव में 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. आयोजन 2 से 5 फरवरी तक किया जाएगा. आयोजन में भव्य कलश यात्रा भी निकाली जाएगी. कलाश यात्रा के आयोजन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भी शामिल होने के लिए बुलाया गया. कार्यक्रम का आगाज पूर्व सीएम ने दीप जलाकर किया. बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये सरकार निकाय चुनाव कराने से बच रही है. सरकार किसी भी हालत में निकाय चुनाव को टालना चाहती है.
दुर्ग में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में शामिल हुए भूपेश बघेल, निकाय चुनाव पर सरकार को घेरा - 24 KUNDIYA GAYATRI MAHAYAGYA
भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि सरकार निकाय चुनावों को कराने से बचने के उपाए खोज रही है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 2, 2025, 4:24 PM IST
|Updated : Jan 2, 2025, 8:06 PM IST
''निकाय चुनाव टालना चाहती है सरकार'':पूर्व सीएम ने साय सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार चुनाव से क्यों बचना चाहती है समझ से परे है. पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव टालने की कोशिश हम कामयाब नहीं होने देंगे. बीएड सहायक शिक्षकों के आंदोलन पर भी भूपेश बघेल ने सरकार को घेरा.
बघेल सरकार में हुई थी नियुक्तियां: बघेल ने कहा कि बीएड सहायक शिक्षकों को लेकर राजनीति करने की जरुरत नहीं है. हमारे कार्यकाल में इन शिक्षकों की नियुक्तियां हुई थी. वर्तमान सरकार में भी कुछ नियुक्तियां की गई हैं. बघेल ने कहा कि योग्य लोगों का चयन शिक्षकों के रुप में किया गया. सरकार अगर चाहे तो खाली पड़े शिक्षकों के पद पर इनको नियुक्तियां मिल सकती हैं. एक झटके में 3 हजार से ज्यादा लोगों को निकाल दिया गया ये ठीक नहीं है. इतने लोगों की रोजी रोटी छीन ली गई है. छत्तीसगढ़ की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है.