राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: 2200 किलो केक और 1400 किलो सिंथेटिक मावा पकड़ा, नकली घी भी किया सीज, नमूने लेकर जांच के लिए भेजे - ACTION OF HEALTH DEPARTMENT

धौलपुर में स्वास्थ्य विभाग ने 2200 किलो केक और 1400 किलो सिंथेटिक मावा पकड़ा गया है. नकली घी भी सीज किया गया है.

Action Of Health Department
स्वास्थ्य विभाग की धौलपुर में कार्रवाई (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 29, 2024, 7:46 PM IST

धौलपुर:दीपावली के त्योहार को लेकर शुद्ध के लिए युद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी एवं पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. भारी तादाद में केक, मावा, क्रीम, घी एवं दूध पकड़ा है. सिंथेटिक खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं.

मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat Dholpur)

खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह परमार ने बताया कि दीपावली के त्योहार के मद्देनजर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश में मिलावटखोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को कोलारी थाना क्षेत्र के बदरिका गांव में छापा मारकर 2220 किलो सिंथेटिक केक पकड़ा है. उन्होंने बताया केक में से भयानक बदबू भी आ रही थी. केक के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे हैं. सिंथेटिक केक को गड्ढा खुदवाकर नष्ट कर दिया है.

पढ़ें:Rajasthan: फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की कार्रवाई, 1244 किलोग्राम घी सीज, 100 किलो खराब चाशनी करवाई नष्ट

दूसरी कार्रवाई मनिया थाना क्षेत्र के बोथपुरा गांव में की है. उन्होंने बताया एक मावा भंडार पर छापा मारकर 170 किलो घी सीज कर 500 किलो नकली दूध को नष्ट कराया है. मौके से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 1400 किलो सिंथेटिक मावा भी बरामद किया है. मावा को कब्जे में लेकर नष्ट करा दिया है. उन्होंने बताया तीसरी कार्रवाई भोनापुरा गांव के एक मिल्क सेंटर पर की है. मौके से 125 किलो सिंथेटिक मावा बरामद कर नष्ट कराया है. तीन नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details