मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे योगा, अन्न संवर्धन अभियान भी होगा शुरू - CM Mohan Yoga With Children - CM MOHAN YOGA WITH CHILDREN

21 जून को अंतराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जाता है. योगा दिवस पर सभी लोग सूर्य नमस्कार और योग करते हैं. शुक्रवार को योगा दिवस पर सीएम मोहन यादव बच्चों के साथ योग करेंगे. जानिए दोनों डिप्टी सीएम और सभी मंत्री कहां योगा करेंगे.

CM MOHAN YOGA WITH CHILDREN
बच्चों के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे योगा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 9:22 PM IST

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भोपाल के लाल परेड मैदान पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा. जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बच्चों के साथ योग करेंगे. 21 जून से प्रदेश में अन्न संवर्धन अभियान भी शुरू होने जा रहा है. इसके तहत किसानों को मिलेट्स की खेती के लिए बढ़ावा दिया जाएगा. राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए मंत्रियों को जिलों का आवंटन कर दिया गया है. उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मंदसौर और राजेन्द्र शुक्ल रीवा में कार्यक्रम में शामिल होंगे.

प्रदेश भर में मनाया जाएगा योग दिवस

हर साल की तरह 21 जून को राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. इसका मुख्य राज्यस्तरीय कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होगा. इसमें सुबह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्कूली बच्चों, बीजेपी नेताओं और अधिकारियों के साथ योग आसन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री बच्चों से बात करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सभी को इसकी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि निरोग रहने के लिए योग सबसे सहायक है. इस दिन के लिए सभी जिलों में मंत्रियों को भेजा जा रहा है. जहां मंत्री नहीं पहुंच पाएंगे, वहां प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यहां पढ़ें...

छोटी उम्र में बड़ा धमाका, 6 साल की वान्या शर्मा ने योगा में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, मूव्स देख दातों तले दबा लेंगे उंगलियां

मध्य प्रदेश में सामूहिक सूर्य नमस्कार, इंदौर के सेंट्रल जेल में कैदियों का योगा, महापौर-मंत्री भी हुए शामिल

कौन-सा मंत्री किस जिले में शामिल होगा

जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री, मंदसौर

राजेन्द्र शुक्ल, उप मुख्यमंत्री, रीवा

कुंवर विजय शाह, मंत्री - खंडवा

कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री - इंदौर

प्रहलाद पटेल, मंत्री, नरसिंहपुर

राकेश सिंह, मंत्री - जबलपुर

करण सिंह वर्मा, मंत्री - सीहोर

उदय प्रताप सिंह, मंत्री - नर्मदापुरम

सम्पतिया उईके, मंत्री - मंडला

तुलसीराम सिलावट, मंत्री - देवास

एदल सिंह कंसाना, मंत्री - श्योपुर

निर्मला भूरिया, मंत्री - झाबुआ

गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री - सागर

विश्वास सारंग, मंत्री - विदिशा

नारायण सिंह कुशवाहा - ग्वालियर

नागर सिंह चौहान, मंत्री - अलीराजपुर

प्रदुम्न सिंह तोमर, मंत्री - गुना

राकेश शुक्ला,मंत्री - भिंड

चेतन्य कश्यप, मंत्री - रतलाम

इंदर सिंह परमार, मंत्री - शाजापुर

कृष्णा गौर, मंत्री - हरदा

धर्मेद्र सिंह लोधी, मंत्री - छिंदवाड़ा

दिलीप जायसवाल, मंत्री - अनूपपुर

गौतम टेटवाल, मंत्री - राजगढ़

लखन सिंह पटेल, मंत्री - दमोह

नारायण सिंह पंवार, मंत्री - बैतूल

नरेन्द्र शिवाजी पटेल, मंत्री - रायसेन

प्रतिमा बागरी, मंत्री - सतना

दिलीप अहिरवार, मंत्री - छतरपुर

राधा सिंह, मंत्री - सिंगरौली

ABOUT THE AUTHOR

...view details