उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में कांग्रेस को झटका! 200 कांग्रेसी करने जा रहे भाजपा ज्वाइन, प्रेमचंद ने शेयर की तस्वीर - Shock to Congress in Rishikesh

Shock to Congress in Rishikesh, Rishikesh Congress news आगामी लोकसभा और निकाय चुनाव में कांग्रेस को ऋषिकेश से बड़ा झटका लगने जा रहा है. सालों से कांग्रेस की सेवा करने वाले कार्यकर्ता सम्मान नहीं मिलने से नाराज हैं. जिन्होंने भाजपा का दामन थामने का निर्णय लिया है. कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका लगना तय माना जा रहा है.

Etv Bharat
ऋषिकेश में कांग्रेस झटका!

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 15, 2024, 7:28 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 9:09 PM IST

ऋषिकेश: लोक सभा चुनाव से पहले कांग्रेस में उथल पथल शुरू हो गई है. ऋषिकेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगने जा रहा है. कई वर्षों से कांग्रेस को अपनी सेवा देने वाले सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामने का निर्णय ले लिया है. बहुत जल्द कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर मिठाई खिलाते हुए कुछ फोटो भी शेयर की हैं.

जिस तरह से कांग्रेस से टूटकर कार्यकर्ता भाजपा के पाले में जा रहे हैं उससे यह लगने लगा है की लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अबकी बार 400 पर का नारा सफल होने जा रहा है. पिछले 20 सालों से कांग्रेस की सेवा करने वाले कांग्रेस नेता एकांत गोयल और जितेंद्र पाल पाठी ने कांग्रेस पार्टी को टाटा बाय-बाय करके भाजपा का दामन थामने का निर्णय ले लिया है.


कांग्रेसी नेता एकांत गोयल ने कहा वर्तमान परिस्थितियों ऐसी है कि कांग्रेस के जितने भी कार्यक्रम होते हैं इसकी ना तो उनको सूचना दी जाती है और ना ही उन्हें कार्यक्रम में शामिल किया जाता है. इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस में जो नए कार्यकर्ता है वह वरिष्ठ कांग्रेसजनों को सम्मान देना भूल गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां इतनी ज्यादा प्रबल हैं कि उनको झूठलाना मुश्किल है. उनके कार्य प्रणाली से खुश होकर उन्होंने भाजपा का दामन थामने का निर्णय लिया है.

जितेंद्र पाल ने कहा किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मान का भूखा होता है. उसे सम्मान न मिले तो हताश होना स्वाभाविक है. इसलिए उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस को छोड़ भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा हिंदुत्व को लेकर भाजपा के द्वारा उठाए जा रहे कदम से हम काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा हमारे क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने भी ऋषिकेश के विकास को लेकर काफी अच्छे कार्य किए हैं. यही कारण है कि हम उनके नेतृत्व में भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं.

सूत्रों की मानें तो कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जैसे ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की फोटो अपने पेज पर शेयर की तबसे ही लगातार कांग्रेस के बड़े बड़े नेताओं के फोन घनघनाने शुरू हो गए. सभी वरिष्ठ कांग्रेसी अपने कार्यकताओं को मनाने में जुटे हुए हैं. अब देखना यह होगा क्या कांग्रेस डैमेज कंट्रोल कर पाती है या नहीं.

पढे़ं-महिला समूहों के उत्पादों के लिए लगाया गया अपणु बाजार, महिलाओं को किया गया सम्मानित

Last Updated : Mar 15, 2024, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details