ऋषिकेश: लोक सभा चुनाव से पहले कांग्रेस में उथल पथल शुरू हो गई है. ऋषिकेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगने जा रहा है. कई वर्षों से कांग्रेस को अपनी सेवा देने वाले सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामने का निर्णय ले लिया है. बहुत जल्द कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर मिठाई खिलाते हुए कुछ फोटो भी शेयर की हैं.
जिस तरह से कांग्रेस से टूटकर कार्यकर्ता भाजपा के पाले में जा रहे हैं उससे यह लगने लगा है की लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अबकी बार 400 पर का नारा सफल होने जा रहा है. पिछले 20 सालों से कांग्रेस की सेवा करने वाले कांग्रेस नेता एकांत गोयल और जितेंद्र पाल पाठी ने कांग्रेस पार्टी को टाटा बाय-बाय करके भाजपा का दामन थामने का निर्णय ले लिया है.
कांग्रेसी नेता एकांत गोयल ने कहा वर्तमान परिस्थितियों ऐसी है कि कांग्रेस के जितने भी कार्यक्रम होते हैं इसकी ना तो उनको सूचना दी जाती है और ना ही उन्हें कार्यक्रम में शामिल किया जाता है. इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस में जो नए कार्यकर्ता है वह वरिष्ठ कांग्रेसजनों को सम्मान देना भूल गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां इतनी ज्यादा प्रबल हैं कि उनको झूठलाना मुश्किल है. उनके कार्य प्रणाली से खुश होकर उन्होंने भाजपा का दामन थामने का निर्णय लिया है.