नई दिल्ली: दिल्ली में फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है. ताजा मामला मायापुरी इलाके का है जहां शराब पीने के बाद हुए झगड़े के दौरान दोस्त की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. युवक की पहचान राज कपूर के रूप में हुई है. वह अपने दोस्त के कमरे पर शराब पीने के लिए आया था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को दबोच लिया है. वहीं, दूसरे को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
अपने दोस्त किशन के घर आया था राजःपुलिस रिपोर्ट के अनुसार, इलाके में हत्या की सूचना देने वाली एक पीसीआर कॉल मिली थी. स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और पाया कि घटनास्थल खून से लथपथ था और राज कपूर की मौके पर ही मौत हो गई थी. जांच के लिए क्राइम टीम और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) को बुलाया गया. शुरुआती जांच में पता चला कि राज अपने दोस्त किशन के किराए के घर गया था, जहां उसके दो अन्य दोस्त बबलू और प्रह्लाद भी थे.