दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के मायापुरी में धारदार हथियार से की दोस्त की हत्या, सभी ने साथ बैठकर पी थी शराब - 20 year old killed in altercation - 20 YEAR OLD KILLED IN ALTERCATION

20 year old killed in Delhi: दिल्ली में फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है. ताजा मामला मायापुरी इलाके का है, जहां एक दोस्त ने अपने दोस्त की धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 24, 2024, 5:14 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है. ताजा मामला मायापुरी इलाके का है जहां शराब पीने के बाद हुए झगड़े के दौरान दोस्त की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. युवक की पहचान राज कपूर के रूप में हुई है. वह अपने दोस्त के कमरे पर शराब पीने के लिए आया था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को दबोच लिया है. वहीं, दूसरे को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

अपने दोस्त किशन के घर आया था राजःपुलिस रिपोर्ट के अनुसार, इलाके में हत्या की सूचना देने वाली एक पीसीआर कॉल मिली थी. स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और पाया कि घटनास्थल खून से लथपथ था और राज कपूर की मौके पर ही मौत हो गई थी. जांच के लिए क्राइम टीम और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) को बुलाया गया. शुरुआती जांच में पता चला कि राज अपने दोस्त किशन के किराए के घर गया था, जहां उसके दो अन्य दोस्त बबलू और प्रह्लाद भी थे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में दोस्त ने किया दोस्ती को शर्मसार, पैसों के लालच में कर दी हत्या

सभी ने शराब पी. इसी दौरान उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया. किशन ने किसी तरह बहस रोकी और नहाने चला गया. वापस लौटने पर उसने राज को खून से लथपथ मृत पाया. घटना के बाद मायापुरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. प्रह्लाद को पकड़ लिया गया है और बबलू का पता लगाने के लिए टीमें गठित की गई हैं. घटनाओं का सटीक क्रम अभी भी जांच के दायरे में है.

यह भी पढ़ें-सागरपुर में हत्‍या के मोस्ट वांटेड को क्राइम ब्रांच ने दबोचा, कोर्ट ने किया था भगोड़ा घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details