उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर परिसर में तैनात होंगे प्रशिक्षित 20 पुजारी; 18 मंदिरों में रोटेशन में लगेगी ड्यूटी - AYODHYA NEWS

AYODHYA NEWS : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में लिया गया निर्णय.

राम मंदिर परिसर में तैनात होंगे प्रशिक्षित 20 पुजारी
राम मंदिर परिसर में तैनात होंगे प्रशिक्षित 20 पुजारी (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 3:45 PM IST

अयोध्या/मेरठ : राम मंदिर परिसर में बन रहे 18 मंदिरों में पुजारियों की तैनाती की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए ट्रस्ट ने प्रशिक्षित किए गए पुजारियों को नियुक्ति करने की प्रक्रिया साफ कर दी है. पुजारियों के तैनाती के लिए निर्धारित नियमों का पालन करना होगा. यह निर्णय श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक लिया गया है.

अर्चकों को रोटेशन के अनुसार करना होगा कार्य :श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि पूर्व में ही 20 'अर्चकों' को 6 माह के कराए गए प्रशिक्षण के बाद उन्हें प्रमाण पत्र सौंप दिया गया था. अब उन्हें नियुक्त किए जाने के संबंध में एक नियमावली तैयार की गई है. महासचिव चंपत राय ने बताया कि जो अर्चक इस नियमावली को स्वीकार करेंगे, उन्हें क्रमश मंदिर की सेवा में लिया जाएगा. इसके साथ ही परिसर में बन रहे सभी 18 मंदिरों में अर्चकों को अलग-अलग रोटेशन के अनुसार कार्य करना होगा. इसके साथ ही कुछ अन्य प्रावधान भी रखे गए हैं.

स्थाई व्यवस्था बनाने जा रहा दूरदर्शन :श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि इसके साथ ही भगवान की आरती के लिए दूरदर्शन स्थाई व्यवस्था बनाने जा रहा है. ट्रस्ट की बैठक में विचार किया गया है कि राम मंदिर के साथ-साथ परिसर में बन रहे 18 मंदिरों की आरती अच्छी क्वालिटी में दिखाई जाएगी. बताते चलें कि मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से राम मंदिर में प्रतिदिन रामलला की श्रृंगार आरती और शयनआरती का लाइव प्रसारण किया जा रहा है, जिसे दुनिया भर में बैठे भक्त देख रहे हैं.

मेरठ में देवी देवताओं पर टिप्पणी करने वाला आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार : मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के खिर्वा जलालपुर में रहने वाले डॉ. गुफरान अंसारी को पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट करने पर गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि डॉ. गुफरान अंसारी लगातार सोशल मीडिया पर वर्ग विशेष के लिए गलत टिप्पणियां करता आ रहा है. पुलिस ने डॉक्टर गुलफाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि पुलिस की ओर से एक सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम बनाई गई है, जो लगातार सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने वालों पर नजर बनाये हुए है. जो भी व्यक्ति इस तरह माहौल खराब करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. इसको लेकर आपत्तिजनक मामले में गुलफाम को शांति भंग करने और माहौल खराब करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या राम मंदिर निर्माण कार्य, पत्थरों का काम पूरा, शिखर का जारी, अब तक 900 करोड़ रुपये खर्च

यह भी पढ़ें : CM योगी आज रामलला के दरबार में लगाएंगे हाजिरी, श्री राजगोपुरम द्वार का करेंगे लोकार्पण

ABOUT THE AUTHOR

...view details