उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या पहुंचे 20 हजार छात्र-छात्राओं ने जाना राम मंदिर का इतिहास, किये रामलला के दर्शन - 20 THOUSAND STUDENTS IN AYODHYA

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के व्यवस्था प्रमुख गोपाल जी राव ने बताया कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने दर्शन किये.

Photo Credit- ETV Bharat
विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने किये रामलला के दर्शन (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 3:07 PM IST

अयोध्या:राम मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं में सबसे अधिक संख्या विभिन्न जनपदों से आए छात्र-छात्राओं की रही है. रविवार को विभिन्न स्कूलों के करीब 20 हजार छात्र-छात्राओं ने रामलला के दर्शन किये.अयोध्या के प्राचीन इतिहास और भव्यता से रूबरू हुए. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के व्यवस्था प्रमुख गोपाल जी राव के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में सैकड़ों स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने राम मंदिर में प्रवेश कर दर्शन किये.

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद दुनिया भर से रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. अब अयोध्या की परंपरा और राम मंदिर की प्राचीन इतिहास की जानकारी नई पीढ़ी को मिल सके, इसके लिए एक माह से विभिन्न जनपदों के स्कूल विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं का दल अयोध्या पहुंचा. शनिवार को ये संख्या सबसे अधिक रही. 50 से अधिक विद्यालय प्रबंधकों ने बच्चों को अयोध्या में सरयू नदी, हनुमान गढ़ी, कनक भवन और राम मंदिर के साथ प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराया. वहां से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी भी दी गई.

कानपुर के एक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि हिंदुस्तान में जो हमारे धार्मिक स्थलों का इतिहास है और अयोध्या में भगवान श्री राम जुड़े स्थल और उनके संस्कारों के बच्चों को जानकारी दी गई. इससे वह भगवान श्री राम के चरित्र को आत्मसात कर सकेंगे और और सनातन धर्म और अपनी संस्कृति को भी पहचान पाएंगे.

जमुना प्रसाद इंटर कॉलेज आजमगढ़ के प्रधानाचार्य संजय श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों को अयोध्या के इतिहास की जानकारी देने के लिए बच्चों का यह टूर अयोध्या लेकर पहुंचे थे. अयोध्या प्राचीन स्थल है और यहां के इतिहास के बारे में नई पीढ़ियों को भी होना चाहिए.अयोध्या में राम मंदिर को सजाया और संवारा जा रहा है. ऐसे में आजमगढ़ के छात्र-छात्राओं ने भी अयोध्या को नजदीक से देख पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details